तीसरी रेल लाइन के साथ बढ़ जाएंगी यात्री सुविधाएं
घटेरा (नईदुनिया न्यूज)। कटनी-बीना रेल सेक्शन के छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ऐसी अनेक सुविधाओं की व्यवस्थाएं ना होने से परेशानियां उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कु छ ऐसा ही हाल सगोनी घटेरा रेलवे स्टेशनों का रहा है। यहां प्लेटफार्म के ऊपर शेड की व्यवस्था ना होने से गर्मियों के मौसम में खुले प्लेटफार्म और चिलचिलाती धूप में पेड़ों के सहारे ट्रेनों के आने का इंतजार यात्रियों को करना पड़ता था और बारिश के मौसम में ट्रेनों से उतरते व चढ़ते समय यात्रियों को अनेक समस्या से जूझना पड़ता था।
घटेरा से लेकर रीठी रेलवे स्टेशन तक तीसरी रेलवे लाइन का कार्य दोबारा फिर शुरु हो गया है। जिसके साथ ही रेलवे स्टेशन बकलेटा, सलैया में प्लेटफॉर्म के ऊपर शेड व यात्रियों को फु ट ब्रिज का निर्माण हो जाने के बाद अब रेलवे स्टेशन सगोनी में भी प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाए जाने के साथ शेड व फु टओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। रेलवे स्टेशनों पर फु टओवर ब्रिज के निर्माण हो जाने के बाद यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म आने के लिए रेल पटरी पार कर जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी।
वहीं प्लेटफॉर्म पर शेड व प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ जाने से यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ते व उतरते वक्त यात्रियों को सहूलियत होगी। वहीं अन्य सुविधाओं का लाभ भी यात्रियों को मिलेगा। इसके पहले घटेरा, सागोनी, सलैया, बकलेटा ऐसे अनेक रेलवे स्टेशनों के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पैसेंजर ट्रेनों से आने, जाने के लिए सबसे सुविधाजनक साधन रहे हैं और रेल यात्रा का लाभ उठाते हैं, लेकि न फु टओवर ब्रिज के ना होने से यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी। यात्रियों को मजबूर होकर रेल पटरी को पार करना पड़ता है जिससे यात्रियों के साथ कई बार हादसे घटित हो चुके हैं। ऐसे रेलवे स्टेशन में जहां फु ट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हुआ है यदि कि सी भी लाइन पर मालगाड़ी खड़ी हो या कु छ दिनों के लिए खड़ी कर दी जाए तो मालगाड़ी के नीचे से निकलना बड़ा ही खतरनाक साबित होता है। नीचे से निकलते समय यात्री माल गाड़ियों के पुर्जों से टकराकर घायल हो जाते हैं। कोविड-19 के चलते जहां रेल प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया था वहीं अब ट्रेनों का संचालन धीरे- धीरे शुरु होने लगा है जिसके साथ ही अब रेल सुविधाओं में भी इजाफा होने वाला है।