नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम कनियाघाट पटी में शुक्रवार की सुबह व्यारमा नदी में किनारे पर बैठी एक महिला पर मगरमच्छ द्वारा हमला कर उसे नदी में खींचकर ले गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी आरएल बागरी ने बताया कि नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम कनिया घाट पटी में शुक्रवार की सुबह एक महिला मालती बाई पत्नी मेघराज सिंह 40 वर्ष व्यारमा नदी के किनारे सावन माह के शुरू होने के कारण नहाने के लिए बैठी थी।
इसी दौरान मगरमच्छ अचानक उसे नदी में खींच कर ले गया। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों द्वारा उसे छुड़ाने का काफी प्रयास किया। उसके बाद वन विभाग एवं एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगर ने महिला को जबड़े से छोड़ दिया। इसके बाद महिला के शव को एसडीआरएफ ने कब्जे में ले लिया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुति कीर्ति सोमवंशी वन मंडल अधिकारी ईश्वर जराडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं वन विभाग की टीम भी पहुंच गई थी।
उल्लेखनीय है कि जिस कनियाघाट पटी गांव में मगरमच्छ ने एक महिला की जान ली है। इसी ग्राम पंचायत के हटरी गांव में बीते साल एक 10 साल के मासूम को भी मगरमच्छ ने इसी तरह नदी के घाट पर हमला कर दबोच लिया था और अपने जबड़े में फंसा कर कई घंटे तक घूमता रहा था।
रेस्क्यू टीम के लगातार प्रयास के बाद काफी दूर झाड़ियां में उसका शव मिला था। इसके अलावा इस क्षेत्र के नोहटा, बनवार, माला, जुझार के अलावा कई गांव में भी अनेकों बार नदी से काफी दूर ग्रामीण क्षेत्रों तक बड़े-बड़े मगरमच्छ देखे गए हैं, जिन्हें वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है।