Damoh News: शहडोल से बीना जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग
Damoh News: घटेरा स्टेशन पर गाड़ी रोककर घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 16 Feb 2021 06:16:54 PM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Feb 2021 06:16:54 PM (IST)

Damoh News: दमोह। नईदुनिया न्यूज। कटनी से बीना की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में सोमवार की रात लग गई। सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन हरकत में आया और घटेरा स्टेशन पर मालगाड़ी रोककर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझी जिसके बाद मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना किया गया।
समय रहते लोगों ने बोगी से धुआं उठता देख लिया जिससे आग बुझ गई नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। दमोह रेलवे यातायात अधिकारी सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि शहडोल के जेजेड़ से चल कर बीना की ओर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी की बोगी नंबर एनडब्ल्यूआर 12110530865 में आग लगने की सूचना सोमवार- मंगलवार की रात करीब ढाई बजे रेल खंड नियंत्रण जबलपुर को मिली थी।
इसके बाद अधिकारियों ने दमोह रेलवे प्रबंधन को आग लगने की जानकारी दी जिससे रात को ही मालगाड़ी को घटेरा स्टेशन पर रोक लिया गया। इसके बाद दमोह से रेलवे और आरपीएफ पुलिस की टीम घटेरा पहुंची और आग लगने की जानकारी ली फिर दमोह व हिंडोरिया से दो फायर ब्रिगेड वाहन बुलाए गए। फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मालगाड़ी को मंगलवार सुबह 7 बजकर 15 मिनिट पर घटेरा से दमोह की ओर रवाना किया गया।
हालांकि इस दौरान यात्री ट्रेन के आने का समय नहीं था जिससे कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। इस दौरान दमोह रेलवे यातायात अधिकारी सतीशचंद्र अग्रवाल, दमोह आरपीएफ थाना प्रभारी अनिल कुमार, टीआरडी विभाग, सहायक स्टेशन मास्टर सुम्मेर मीना व पोन्समैन स्टाफ की मौजूदगी रही।