नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह(Damoh News)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा थानातर्गत गुरुवार रात एक शिक्षक को चार लाख रुपए लूटने के बाद जिंदा जलाने की घटना सामने आई। गंभीर रूप से झुलसे शिक्षक को परिजन तत्काल ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में पथरिया एसडीओपी रघु केसरी ने बताया कि शिक्षक राजेश पुत्र आरपी त्रिपाठी (47) निवासी सुनवाहा शासकीय स्कूल रूसंदो में प्राथमिक शिक्षक थे। उनके भाई मुकेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार राजेश गुरुवार रात हटा आए थे।
वे करीब चार लाख रुपए लेकर वापस अपने गांव सुनवाहा जा रहे थे। इसी बीच हारट और बरोदा के बीच नहर के पास अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक को रुकवाकर रुपए लूट लिए और मारपीट करने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। राजेश ने फोन लगाकर भाई मुकेश को सूचना दी और बताया कि कुछ लोगों ने उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है।
घटना की जानकारी लगते ही वह अपने अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे, तो उनके भाई गंभीर रूप से आग में झुलसे हुए मिले और पास ही उनकी बाइक खड़ी थी। इसके बाद वह इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। राजेश के भाई के मुताबिक घटनास्थल पर बाइक और उसमें लटका हुआ एक बैग बरामद हुआ है।
इस घटना की जानकारी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचकर कोतवाली टीआई मनीष कुमार को दिए जाने के बाद परिजनों से घटना की जानकारी ली और तत्काल ही हटा पुलिस को भी घटना से अवगत कराया।
टीआई मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों के बताएं अनुसार शिक्षक के साथ चार लाख रुपए की लूट की गई है। इसके बाद उन्हें पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को अस्पताल में रखवाया गया है। हटा पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस हर पहलू पर इस मामले की जांच कर रही है।
शव को पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया शिक्षक राजेश त्रिपाठी का गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं दूसरी ओर हटा एवं दमोह पुलिस लगातार ही लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।