Damoh Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में चलते समय गोली चलने की घटना के बाद रीवा जीआरपी पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इस मामले में अभी तक सागर, दमोह, कटनी, सतना, रीवा जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस इस बात की जानकारी नहीं लगा पाई है कि आखिर ट्रेन के अंदर गोली किसके द्वारा चलाई गई। इस मामले में कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की बात करने से बच रहा है। हालांकि सभी जगह की पुलिस इस मामले में गभीरता से जांच कर रही है।
आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार विगत शुक्रवार, शनिवार की रात्रि भोपाल से रीवा जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस जब सागर एब पथरिया स्टेशन के बीच में लगभग रात्रि दो बजे जा रही थी। तभी एक वातानुकूलित कोच में गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। इस घटना में कहा तो यह जा रहा है कि गोली किसी सुरक्षा कर्मी ने चलाई,लेकिन इस मामले में किसी यात्री द्वारा जानकारी नहीं दी गई।इतना ही नहीं उस दौरान ट्रेन के अंदर वीआईपी की संख्या कितनी थी यह भी कोई भी बताने के लिए अभी तक कोई तैयार नही है। हालांकि अंदरूनी तौर पर इस बात की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के ही माध्यम से प्राप्त हुई है कि इस दौरान रीवा क्षेत्र के कोई कांग्रेस विधायक ट्रेन में सफर कर रहे थे, लेकिन यह किसकी सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली चली है यह कोई भी बताने को तैयार नहीं है।
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रेवांचल एक्सप्रेस में ए 1 कोच में शुक्रवार, शनिवार की रात्रि 2 बजे के लगभग घटित हुई है। शनिवार को जब ट्रेन रीवा के रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसकी सफाई और मेंटेनेंस के लिए जब ट्रेन यार्ड में पहुंची तो सीएनडब्लू विभाग के किसी कर्मचारी ने कोच में 5 एम एम का एक निशान देखा। जिसमें अंदेशा जताया गया कि यह निशान गोली का हो सकता है। इसके बाद मौके पर आकर आरपीएफ दल भी जांच के लिए पहुंच गया था और जांच की जा रही है।
इस मामले में आरपीएफ के दमोह के थाना प्रभारी जेडी मिश्रा का कहना है कि इस मामले में सभी जगह पूछताछ की जा रही है। अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह मामला जीआरपी के अधीन आता है। जीआरपी ही इसकी जांच कर रही है वहीं इसकी सही जानकारी दे सकते हैं।