नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। हटा जनपद पंचायत में विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आयोजित दिव्यांगों को उपकरण वितरण शिविर का कार्यक्रम चल रहा था, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उमादेवी खटीक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। ऐसे में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम की जानकारी जब पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग अध्यक्ष डा. रामकृष्ण कुसमरिया को लगी तो वह भी आयोजन में बिन बुलाए हुए पहुंचे।
जब उनकी नजर कार्यक्रम के बैनर पर पड़ी तो बैनर से डा. कुसमरिया की फोटो और नाम दोनों गायब थे। यह देखकर कुसमरिया को गुस्सा आ गया और मंच पर बैठे-बैठे उन्होंने जनपद सीईओ बीएस यादव को बुलाकर सवाल किया कि बैनर में नाम फोटो कहा हैं।
कार्यक्रम के दौरान इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां मौजूद पटेरा विकासखंड प्रबंधक राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन संदीप सिंह को पूर्व मंत्री व सांसद एवं मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डा. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि का करो जाए तुमाये संगे तुम्हाये बाप या बैठे हम इते। कैबिनेट मंत्री को दर्जा है हमाओ हमें काए नहीं बुलाओ।
हमने 108 दिव्यांगों के कैंप किए है, तुम कैसे हमें भूल गए। जिसके जबाव में संदीप सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरे द्वारा आमंत्रण पत्र नहीं छपवाए गए है। वहीं इसके बाद प्रभारी जनपद सीईओ बीएस यादव को जमकर फटकार लगाई जिसके जबाव में जनपद सीईओ माफी मांगते हुये नजर आयें। इस दौरान उनके साथ मौजूद हटा विधायक उमादेवी खटीक ने भी जनपद सीईओ एवं दूसरे कर्मचारियों से कहा हमारे वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि का हमेशा सम्मान होना चाहिए।
जनप्रतिनिधियों के सख्त रवैये के बाद जनपद सीईओ माफी मांगते नजर आये तब जाकर मामला शांत हुआ। लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों की अनदेखी के बाद उन्होंने अफसरों को प्रोटोकाल की याद दिलाई। डा. कुमसरिया ने दूर खड़े प्रभारी सीईओ बीएस यादव को मंच पर तलब किया और शिकायत की झड़ी लगा दी। उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि यह कैसे हो सकता है कि शासकीय आयोजन की सूचना उन्हें न दी जाए।
वहीं सीईओ बीएस यादव का कहना था कि भोपाल की बैठक में होने के कारण आयोजन की मानिटरिंग नही कर पाया था जिस कारण यह हालत बने हुये है। कार्यक्र में हटा विधायक उमादेवी खटीक, जनपद सदस्य गंगाराम पटेल, कन्हैयालाल पटेल, सुधा सेन, विनोद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री और सांसद डा. रामकृष्ण कुसमरिया के बिगड़े बोल#MadhyaPradesh #Video #Naidunia pic.twitter.com/gegOSY08Wu
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 27, 2024
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनावों की तैयारियां आरम्भ कर दी गई है इसी कड़ी में हटा में नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र में दो शिविर आयोजित किए गए जिनमें शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाकर उनका योजनाओं के बारे फीडबैक लिया गया और उनका पुष्पहार से सम्मान भी किया गया।
पहला शिविर नौ बजे सुबह से नगर पालिका परिसर में आयोजित किया, दूसरा शिविर संजय वार्ड में कम्युनिटी हाल के पास आयोजित किया गया। आयोजनों में विधायक उमादेवी खटीक, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष पूर्व मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया, पार्षदगण भाजपा नेता शामिल हुए। सीएमओ राजेन्द्र खरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर अतिथियो का स्वागत किया गया।