घटेरा। कटनी-बीना रेल सेक्शन के घटेरा एवं गोलापट्टी रेलवे स्टेशन के बीच में बुधवार सुबह डाउन ट्रैक पर कटनी की ओर जा रही मालगाड़ी की एक बोगी का अन कपल प्रेशर पाइप फट जाने से कई पैसेंजर ट्रेनों सहित मालगाड़िया प्रभावित हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी की ओर जा रही मालगाड़ी की बोगी का अनकपल प्रेशर पाइप फट गया जिसका सुधार कार्य करने के लिए मालगाड़ी को डाउन ट्रैक पर ही गोलापट्टी रेलवे स्टेशन पर खड़ा कराया गया है परंतु सुधार कार्य नही हो पाया।
वहीं डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी के खड़ा होने से सुबह दमोह से कटनी की ओर जाने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को घटेराए बांदकपुर एवं आउटर में खड़ा कराया गया है। रेलवे यातायात प्रभावित होने से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से वाराणसी जा रही ट्रेन नम्बर 11071 कामायनी एक्सप्रेसए पैसेंजर ट्रेन घटेरा में स्टेशन में करीब दो घंटे से खड़ा कराया गया तो वही इंदौर जंक्शन से हावड़ा जंक्शन जा रही 22911 क्षिप्रा एक्सप्रेस को बांदकपुर एवं घटेरा स्टेशन के बीच व्यारमा नदी के पुल के समीप रोका गया। बीना से कटनी जाने वाली मेमू पैसेंजर को बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। सभी ट्रेनें करीब दो घंटे तक प्रभावित रही। पैसेंजर ट्रेनों के घंटो खड़ा होने से उसमें सवार यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मालगाड़ी में करीब 60 बोगी लगी हुई थी जिसकी 11वीं बोगी का अनकपल प्रेशर पाइप फट गया जिसका सुधार नही हो सका था।
मालगाड़ी में तैनात गार्ड सूचित कु मार ने बताया कि अनकपल प्रेशर पाइप फट गया था जिसे जोड़ने का दो बार प्रयास कि या गया परंतु प्रेशर पाइप नही जुड़ सका वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इंजन से लगी 10 बोगियों को सगौनी रेलवे स्टेशन रवाना कि या गया है एवं पीछे की ओर लगी 50 बोगियों को घटेरा रेलवे स्टेशन वापिस लाया गया। मालगाड़ी की बोगियों को घटेरा रेलवे स्टेशन में लाकर डाउन ट्रैक से हटाकर लूप लाइन में खड़ा कि या गया। सुबह 11 बजे डाउन ट्रैक क्लियर होते ही एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना कि या गया।