दमोह में कॉलेज गई बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए स्वजन
कॉलेज गई युवती को भगा ले जाने का आराेप लगाते हुए कुछ लोगों ने धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस नहीं सुन रही।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 12 Aug 2021 10:11:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Aug 2021 10:12:25 PM (IST)

दमोह, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती गुरुवार को दोपहर में कॉलेज गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। तभी स्वजनों को जानकारी मिली कि उनकी बेटी को मोहल्ले में ही रहने वाला एक समुदाय विशेष का युवक अपने साथ ले गया है। स्वजनों ने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। स्वजनों का आरोप है कि युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है और उसके साथ कोई भी घटना हो सकती है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए कोई प्रयास नहीं किया। करीब दो घंटे तक स्वजन कोतवाली में यह अनुरोध करते रहे कि आरोपितों को पकड़ा जाए।
घंटाघर में शुरू किया धरना : पुलिस ने जब इस मामले में प्रयास नहीं किया तो स्वजनों ने हिंदू संगठनों से संपर्क किया। उसके बाद घंटाघर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद सीएसपी अभिषेक तिवारी और उसके बाद कोतवाली टीआई सतेंद्र सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। दोनों ने स्वजनों को और हिंदू संगठन के युवाओं को यह समझाने का प्रयास किया कि वह आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास करेंगे, लेकिन युवती के स्वजनों का यह कहना है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है, धरना समाप्त नहीं करेंगे। रात 10 बजे तक धरना जारी रहा।
Updating...