
Damoh Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, दमोह। दमोह रेलवे स्टेशन पर दुधमुंहे बच्चे को महिला पानी पिला रही थी तभी एक अधेड़ आया और उसने बच्चे की हत्या कर दी। वारदात के समय बच्चे का पिता फोन पर किसी से बात कर रहा था। जीआरपी चौकी प्रभारी महेश कोरी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

बच्चे के पिता लेखराम आदिवासी ने बताया कि घटना के समय जीआरपी वहीं खड़ी रही। काला कुर्ता और केसरिया धोती पहने एक अधेड़ सीसीटीवी में नजर आ रहा है। बच्चे के पिता ने पुलिस से भी मदद मांगी तो पुलिस वालों ने गालियां देकर भगा दिया। घटना शनिवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास की बताई जाती है।
बच्चे के पिता लेखराम आदिवासी ने जीआरपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहां कि घटना के दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद पुलिस वालों से मदद की गुहार लगाने पर भी उन्होंने कोई मदद नहीं की बल्कि गालियां देते हुए कहा कि तेरा बच्चा मर गया है। इसे घर ले जाओ। उसके बाद पिता ने हंड्रेड डायल पर फोन लगाया तब पुलिस की आने पर जांच प्रारंभ हुई।
लेखराम आदिवासी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस से दमोह आया था और उसे मडियादो जाना था लेकिन उसके बच्चे की रास्ते में तबीयत खराब हो जाने पर वह उसे दमोह के जिला अस्पताल ले जाना था। तभी बच्चे मां बच्चे को पानी पिला रही थी। बच्चे की तबीयत खराब की जानकारी देने के लिए मैं अपने भाई से बात कर रहा था कि उसकी तबीयत खराब हो गई है।
लेखराम बोले- अधेड़ ने मेरे ढाई माह के मासूम बच्चे को तीन-चार थप्पड़ मारे मेरी पत्नी को भी मारा शोर मचाने पर मुझे भी पीटा, ईंट उठाकर मारने दौड़ा तो वह भाग गया। घटना के समय वहीं पर खड़े हुए पुलिस वालों को जब मैंने बताया कि यह युवक मेरे बच्चे को मार रहा है, आरोपित उनके सामने ही था तब लौटकर पुलिस वाले मुझे गालियां देने लगे और कहने लगे कि बच्चा मर गया है इसे घर ले जाओ।
जीआरपी चौकी प्रभारी महेश कोरी का कहना है कि मेन गेट पर बच्चे को पानी पिला रहे थे। बच्चा पहले से ही बीमार था। अधेड़ ने हाथापाई की जिससे बच्चे की मौत हो गई। आरोपित तलाश की जा रही है। दमोह स्टेशन पर 24 घंटे ट्रेन आती हैं। यहां हमेशा पुलिस उपलब्ध रहती है। शहर की सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।
चौकी प्रभारी महेश कोरी