Damoh News : जन आशीर्वाद यात्रा का रथ स्वागत गेट से टकराया, कोई हताहत नहीं
Damoh News : प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री हरदीप सिंह डंक स्थानीय विधायक पी एल तंतुवाय, पूर्व विधायक उमा देवी खटीक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी को लेकर रवाना हुआ था।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Thu, 21 Sep 2023 01:11:26 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Sep 2023 02:16:44 PM (IST)
घटना के वक्त जन आशीर्वाद रथ पर जन प्रतिनिधि सवार थे।HighLights
- किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई।
- घटना को लेकर अचानक ही भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया।
- गेट को सड़क मार्ग से हटाकर रथ पटेरा की ओर रवाना किया गया।
Damoh News : दमोह, नई दुनिया प्रतिनिधि। शहर में प्रवेश करने के बाद कुछ दूरी पर जन आशीर्वाद रथ एक स्वागत गेट से टकरा गया। टकराने के कारण स्वागत गेट टूट गया। घटना के वक्त जन आशीर्वाद रथ पर जन प्रतिनिधि सवार थे। उसी समय एक हादसा होते-होते रह गया।
![naidunia_image]()
किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई
इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई, ना ही कोई इस मामले में घायल हुआ लेकिन इस घटना को लेकर अचानक ही भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। गेट को सड़क मार्ग से हटाकर फिर रथ को पटेरा की ओर रवाना किया गया।
अपनी योजनाओं को जनता के बीच ले गए
प्रदेश सरकार ने अपनी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने के लिए समूचे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा चलाई जा रही है। आज गुरुवार की सुबह दमोह जिले के हटा तहसील मुख्यालय से पटेरा की ओर रवाना होने की दौरान जैसे ही यह रथ प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री हरदीप सिंह डंक स्थानीय विधायक पी एल तंतुवाय, पूर्व विधायक उमा देवी खटीक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी को लेकर रवाना हुआ था।