नईदुनिया न्यूज, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप गुरुवार की दोपहर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत मंडल के लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत को विद्युत मीटर बदलने के नाम पर लोकायुक्त सागर की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में लोकायुक्त टीआई रोशनी जैन ने बताया कि ग्राम परसोरिया नाहर निवासी मुकेश सिंह ने हटा नाका के पास अपनी दुकान में विद्युत मीटर लगाने की लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत से बात की थी। इसके ऐवज में कुलदीप द्वारा मुकेश सिंह से 6 हजार रुपए की राशि की मांग की गई थी।
इस पर शिकायतकर्ता मुकेश सिंह द्वारा लोकायुक्त सागर में शिकायत की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त ने शिकायत का परीक्षण किया और गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे जब लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत को सागर नाका पुलिस चौकी के सामने मुकेश सिंह से 6 हजार की राशि ले रहा था उसी समय रंगे हाथों पकड़ लिया।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका के सिविल वार्ड नंबर 9 खजरी मोहल्ला निवासी कुलदीप सिह राजपूत पुत्र प्रेम सिह राजपूत बिजली कंपनी में लाइनमैन के पद पर पदस्थ है। इसके पिता भी लाइनमैन थे जिनकी 10 वर्ष पूर्व करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। उन्हीं की मृत्यु के उपरांत कुछ वर्ष पूर्व ही कुलदीप सिह राजपूत को पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हुई थी। इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रोशनी जैन ,प्रधान आरक्षक शफीक खान, आरक्षक राघवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, अरविंद नायक एवं स्वतंत्र पक्ष साक्षी विशेष रूप से उपस्थित रहे।