नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हटा जनपद पंचायत के गैसाबाद जनपद सदस्य संख्या- 16 का उपचुनाव मंगलवार को पेपर लेस हुआ। यह पहला अवसर है, जब मध्य प्रदेश के पंचायत राज व्यवस्था में कोई चुनाव पेपरलेस कराया गया हो।
एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर राकेश सिंह मरकाम ने बताया कि क्षेत्र संख्या- 16 गैसाबाद के निर्वाचन क्षेत्र के सभी नौ मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और तीन बजे तक 60.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। राज्य निर्वाचन आयोग से तकनीकी टीम भी यहां और पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की।
मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं का वेरिफिकेशन करने के लिए केंद्र पर एक टीवी स्क्रीन लगाई गई थी। यहां पर उनका नाम और मतदाता सूची का सरल क्रमांक सबकुछ दिखाई दे रहा था। सॉफ्टवेयर में मतदाता संख्या सीरियल नंबर डालते ही स्क्रीन पर उसकी फोटो, नाम आदि दिखाई देने लगा।
इससे मतदाता की पहचान की जा सकी। मतदान ईवीएम मशीन से ही हुआ। जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे पांच सदस्यों के भाग्य का फैसला 26 जुलाई को होगा।
युवा मतदाता निशा अहिरवार ने बताया कि मैंने पहली बार ग्राम पंचायत बलेह में अपने मत को प्रयोग किया है। यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्था है और लाइन भी नहीं लग रही है। आराम से आओ और अपने मत का प्रयोग करो। पेपरलेस चुनाव होने की वजह से समय भी कम लग रहा है।
यह पहला अवसर था जब प्रदेश में पंचायत राज से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई चुनाव पेपरलेस संपन्न कराया गया है। दमोह जिले के लिए यह गौरव की बात है। - सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दमोह