दमोह नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल में सागर के निकट स्थित समुरेड़ी व जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन
के मध्य रेलवे द्वारा एक पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसलिए ब्लाक के कारण कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में रेल प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23 फरवरी को भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राजरानी एक्सप्रेस व बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को रद्द कर दिया गया है।
इसके साथ ही आज दमोह से भोपाल जाने वाली राजरानी एक्सप्रेस नंबर 22162 व भोपाल से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 18236 के साथ ही बीना-कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 06621 व 06622 का भी 24 फरवरी को संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे द्वारा तीन यात्री गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है जिसके तहत अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19413 अब भोपाल से इटारसी जबलपुर कटनी होकर जाएगी। इसी तरह कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस 11071 इटारसी, जबलपुर, कटनी होकर रवाना होगी। इसी तरह गोरखपुर से अहमदाबाद की ओर सागर होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 19404 को अब कटनी से जबलपुरए इटारसी मार्ग से गंतव्य की ओर बुधवार को रवाना किया गया।
भारत स्काउट व गाइड ने आयोजित किया कार्यक्रम
भारत स्काउट एवं गाइड जिला दमोह के तत्वावधान में मंगलवार को बेडेन पावेल जयंती जिला व विद्यालय स्तर पर मनाई गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा द्वारा द्वितीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट व बेसिक प्रशिक्षित शिक्षक ट्रैकिंग स्काउटर और गाइडर को प्रमाण पत्र वितरित किए। स्काउटिंग के संस्थापक जन्मदाता के बारे में संक्षिप्त रूप से जिला संगठक गाइड कंचन सिंह द्वारा जीवन के बारे मे बताया गया। इसके बाद सहायक संचालक शिक्षा नन्हे सिंह ठाकुर द्वारा स्काउट को पालिथीन मुक्त भारत के लिए जागरूकता संदेश दिया और कपड़े के थेले को लोगों को बाजार में विभिन्ना स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्काउट प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री पांडे व जीपी पटेल के मार्गदर्शन में वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में लखन लाल अहिरवार, रश्मि ठाकुर, पवन अहिरवार, जीपी पटेल, लोकेश सेन, मिथिलेश कुमार एवं अंकित पटेल की उपस्थिति रही।