Damoh News: शादी के दो दिन बाद ही 85 हजार रुपये लेकर भागी लुटेरी दुल्हन
Damoh News: दमोह के मड़ियादो स्थित कनकपुरा गांव में शादी के दूसरे ही दिन हजारों रुपये लेकर दुल्हन के फरार होने का मामला आया है।
By Rahul Raikwar
Edited By: Rahul Raikwar
Publish Date: Sat, 01 Jul 2023 06:20:20 PM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Jul 2023 06:20:20 PM (IST)

Damoh News: दमोह नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही अपने पति को 85 हजार रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गई। ठगी की घटना बाद पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला मडियादो थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव का है।
यह है लुटेरी दुल्हन की कहानी
पीड़ित पति कनई यादव द्वारा पुलिस में लिखित शिकायती आवेदन दिया गया जिसमें बताया कि उसकी शादी की बात बनोली निवासी मन्नू यादव के माध्यम से महोबा उत्तर प्रदेश में हुई थी। 17 जून को दुल्हन अपनी बहन, बहनोई और एक अन्य व्यक्ति के साथ कनकपुरा उसके घर आई थी और पत्नी की तरह रहने लगी थी क्योंकि कार्यक्रम बाद में करने की बात हुई थी। साथ आए युवक ने अपना नाम मराज बताया था। सभी 4 लोग मेरे घर पर रुके थे। जिनमें से तीन लोग दुल्हन को मेरे घर छोड़कर चले गए। 19 जून को मेरे मोबाइल पर फोन आया कि दुल्हन ज्योति की भतीजी ने जहरीली दवा पी ली है और छतरपुर अस्पताल में इलाजरत है, इसलिए घर आ जाओ। घर के लोग तैयारी कर रहे थे तभी दो लोग बाइक लेकर आए और दुल्हन को जल्दी-जल्दी अपने साथ ले गए, लेकिन अब दुल्हन घर नहीं आ रही है।
दोनों तरफ से की थी शादी
पीड़ित कनई यादव ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के माध्यम से मराज रामराज सोनिकया और ज्योति से जुड़ा था। मराज और दुल्हन ज्योति के जीजा के द्वारा बताया गया था कि ज्योति के पति की 3 साल पहले मौत हो चुकी है इसलिए ज्योति की विदा करना चाहते हैं, लेकिन ज्योति के परिवार की हालत ठीक नहीं है। इसलिए तुम्हे दोनो तरफ का खर्च उठाना होगा। इस बात को लेकर ज्योति के जीजा, बहन और रामराज मराज ने 85 हजार रुपये 18 जून को लिए थे। यह रुपये पीड़ित ने गांव में कुछ लोगों से उधार लेकर दिए थे।
गहने उतार लिए थे
पीड़ित कनई यादव ने बताया कि दुल्हन को मेरी मां के द्वारा मंगलसूत्र, पायल, झुमका आदि दिए गए थे जो ज्योति पहने हुए थी। उसे लेने आए युवकों पर संदेह होने के चलते जाते समय उसने गहने उतार लिए थे जिसके कारण गहने बच गए। इसके अलावा दुल्हन को लेने आए दोनों युवक घर न आकर रोड पर खड़े थे। यह संदेह होने पर मेरे भांजे भुजवल द्वारा बाइक सवार युवकों की फोटो ले ली गई थी। मडियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने बताया कि इस संबंध में कनई यादव ने आवेदन दिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।