नईदुनिया न्यूज, तेंदूखेड़ा दमोह। बाइक के पास छह फीट लंबा मगरमच्छ दिखने के बाद लोगों ने इमलिया चौकी प्रभारी केा सूचना दी। मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आसपास घेरा बंदी कर वन विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद रेस्क्यू आपरेशन कर उसे सुरक्षित तालाब में छोड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इमलिया चौकी के राजा पटना गांव के नजदीक खजुरिया गांव में सुबह यह मगरमच्छ दिखाई दिया जो समीप ही सतधरू डैम से निकलकर ग्रामीण इलाके में आ गया था। इमलिया चौकी प्रभारी राकेश पाठक ने बताया की वह अनुविभाग की गश्त पर थे और तारादेही से लौट रहे थे।
राजा पटना गांव के समीप पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें बताया की सतधरू डैम से छह फीट लंबा मगरमच्छ गांव में बनी खखरी के समीप बैठा है। वह तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से चारों ओर लकड़ी गाड़ दी और वन विभाग को सूचित किया।
कुछ देर बाद वन अमला पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू आपरेशन कर उसे पिंजरे में बंद कर सिंगोरगढ़ के तालाब में सुरक्षित छोड़ा गया। बता दें रिहाइशी इलाके में मगरमच्छ के आने से ग्रामीण भयभीत थे और यदि तत्काल चौकी प्रभारी पाठक मौके पर नहीं पहुंचते तो मगर किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था। जब उसे पिंजरे में कैद कर सुरक्षित इलाके में छोड़ दिया गया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।