MP News: एक बेटा ऐसा भी... मगरमच्छ के जबड़े से बूढ़ी मां को छुड़ा लाया
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार दोपहर धान का रोपा धोने नाले के पास गई वृद्धा को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। पास मौजूद बेटे ने मां की चीख सुनकर नाले में छलांग लगा दी। वह मगरमच्छ से भिड़ गया और मां को उसके जबड़े से छुड़ा लाया।
Publish Date: Tue, 15 Jul 2025 09:41:40 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Jul 2025 09:41:40 PM (IST)
मगरमच्छ के जबड़े से बुढ़ी मां को छुड़ा लायानईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार दोपहर धान का रोपा धोने नाले के पास गई वृद्धा को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। पास मौजूद बेटे ने मां की चीख सुनकर नाले में छलांग लगा दी। वह मगरमच्छ से भिड़ गया और मां को उसके जबड़े से छुड़ा लाया।
मगरमच्छ पर घूसों से प्रहार
घायल वृद्धा को स्थानीय चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया है। घायल वृद्धा संतोषरानी के पति कोमल अहिरवार ने बताया कि जब मगरमच्छ ने हमला किया तो चीख सुनकर वहां मौजूद लोग भाग गए लेकिन उनका बेटा कालीचरण नाले में कूद गया। वह मां को छुड़ाने के लिए मगरमच्छ पर घूसों से प्रहार करने लगा।
मगरमच्छ पर प्रहार करना आसान
इस दौरान मगरमच्छ ने उसकी मां को छोड़ दिया। कालीचरण ने बताया कि नाले की गहराई मात्र दो या तीन फीट है, इसलिए मगरमच्छ पर प्रहार करना आसान हो गया था। बता दें कि इसी क्षेत्र में बीते शुक्रवार को मगरमच्छ के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी।