मालगाड़ी के इंजन के चक्के जाम होने से लगी आग
बीना-कटनी रेलखंड के घटेरा एवं गोलापट्टी रेलवे स्टेशन के बीच कटनी की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी के इंजन के चक्के जाम होने से उसमें आग लग गई जिसके कारण मालगाड़ी को घटनास्थल पर ही खड़ा किया गया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 17 Feb 2022 08:42:35 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Feb 2022 08:42:35 PM (IST)

घटेरा नईदुनिया न्यूज। बीना-कटनी रेलखंड के घटेरा एवं गोलापट्टी रेलवे स्टेशन के बीच कटनी की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी के इंजन के चक्के जाम होने से उसमें आग लग गई जिसके कारण मालगाड़ी को घटनास्थल पर ही खड़ा किया गया। इस हादसे के कारण करीब 6 घंटे तक अप रूट का रेल यातायात प्रभावित रहा। जिसके कारण बिलासपुर-भोपाल यात्री ट्रेन सहित कई माल गाड़ियां प्रभावित हुई। गोला पट्टी रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब 6 बचकर 27 मिनट पर कटनी-सतना रेल सेक्शन के बीच झुकेही रेलवे स्टेशन से चावल लेकर यह मालगाड़ी शिवपुरी जा रही थी जैसे ही यह माल गाड़ी गोला पट्टी से कुछ ही दूरी पर किमी क्रमांक 1161,01 पर अचानक मालगाड़ी के इंजन के चक्के जाम होने से आग की चिंगारी निकलने लगी यह देख मालगाड़ी को वहीं खड़ा किया गया।
हालांकि इंजन में कोई ज्यादा क्षति नही पहुंची। मालगाड़ी के इंजन में आग लगने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में जबलपुर से डीआरएम, एडीएमई रेलवे अधिकारियों सहित आरपीएफ, जीआरपी पुलिस एवं बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघन दुबे व रेलवे कर्मचारी बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इंजन के चक्के में आग लगने की घटना से करीब 6 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा दोपहर करीब 1 बजे रेल यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।
इसमें बिलासपुर-भोपाल यात्री ट्रेन को रेलवे स्टेशन सलैया में घंटों खड़ा रखा गया। रेलवे स्टेशन सागोनी से बिलासपुर-भोपाल यात्री ट्रेन को डाउन रेल ट्रैक से चलाकर घटेरा तक लाया गया जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर अनेक माल गाड़ियों को भी अन्य रेलवे स्टेशनों पर खड़ा करके रखा गया।