दमोह नईदुनिया प्रतिनिधि।
जिले के कु म्हारी थाना अंतर्गत आने वाले चीलघाट में सोमवार की रात प्याज और लहसुन लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलट गया जिसमें पिकअप में बैठे दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना वाहन का टायर फट जाने से घटित हुई।घटना में घायल दोनों लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से पटेरा स्वास्थ्य कें द्र लाया गया वहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कि या गया। चालक अरविंद अहिरवार ने बताया कि वह पिकअप में प्याज और लहसुन लेकर सागर से रीवा की ओर जा रहा था। सोमवार की रात कु म्हारी के चीलघाट के पास अचानक टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में पीछे उसके भाई बृजलाल और राजेंद्र बैठे थे जो घायल हो गए हैं।
जनसुनवाई में कम रही आवेदकों की भीड़, अधिकारियों की कु र्सियां भी रहीं खाली
मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक जनसुनवाई का आयोजन होता है। जिसमें कलेक्टर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी और सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं, लेकि न इस मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई बिल्कु ल फीकी रही। जहां आवेदकों की संख्या गिनी चुनी थी तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की कु र्सियां भी खाली पड़ी थी। एडीएम नाथूराम गौंड अके ले ही जनसुनवाई कर रहे थे और उनके साथ एक, दो विभागों के कर्मचारी ही मौजूद थे। आवेदकों की भीड़ इसलिए भी कम हो सकती है कि गर्मी काफी अधिक हो रही है और अभी नवरात्र पर्व भी चल रहा है। जिससे लोग नौ दिनों तक उपवास रखते हैं इसलिए जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंचे, लेकि न प्रशासनिक अधिकारी जनसुनवाई में क्यों नहीं थे इसके बारे में जरुर लोग आपस में चर्चा कर रहे थे। हालांकि बाद में बताया गया था कि वीसी में कलेक्टर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।