राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। रौब, गुंडागर्दी और बदजुबानी से पार्टी की किरकरी करा रहे नेताओं, उनके पुत्रों और रिश्तेदारों के मामले में भाजपा संगठन सख्त हो गया है। इंदौर के भाजपा विधायक राकेश (गोलू ) शुक्ला के बाद अब दतिया जिले के सेवढ़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल को संगठन ने दो टूक समझाया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बुधवार को अग्रवाल को प्रदेश कार्यालय बुलाकर उन्हें समझाइश दी है।
सूत्रों के अनुसार दोनों पार्टी पदाधिकारियों ने दो टूक कहा है कि बेटे को अनुशासन में रखें। उसकी वजह से कहीं भी पार्टी की छवि खराब नहीं होनी चाहिए। बता दें कि अग्रवाल के बेटे सागर ने खुद सोशल मीडिया में एक वीडियो साझा किया था, जो 10 दिन पहले वायरल हुआ। इसमें वह क्षेत्र में विधायक लिखे चार पहिया वाहन में घूम रहा है। आगे पुलिस का फॉलो वाहन चल रहा था। वाहन से उतरते ही कई युवा उसे बड़ी सी माला पहना रहे हैं।
स्थानीय स्तर पर कांग्रेस ने इसे लेकर अनुशासनहीनता के मामले में पूरी पार्टी को कठघरे में खड़ा किया था। पुलिस-प्रशासन के दुरुपयोग के भी आरोप लगे थे। एसपी दतिया सूरज वर्मा ने मामले की जांच कराने की बात कही थी। इस मामले में प्रदीप अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में सफाई दी है कि बेटा साथ में ही जाता है। हमारी (विधायक की) गाड़ी में वह अकेले कभी नहीं जाता। उस दिन भी वह साथ था।
दो गाड़ियों में विधायक लिखा है, जिसमें एक में बेटा था। हम लोग रतनगढ़ जा रहे थे। जब उनसे पूछा गया के बेटा ट्रैफिक रूल भी नहीं मानता तो अग्रवाल बोले- उसे समझा देंगे। इसके पहले मार्च में प्रदीप अग्रवाल के भतीजे अंबर का एक वीडियों इंटरनेट मीडिया में बहु प्रसारित हुआ था, जिसमें वह सड़क में एक व्यक्ति की पिटाई करते दिख रहे हैं।