दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दतिया सोनागिर गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की प्रेरणा से कलेक्टर संजय कुमार सीईओ जिला पंचायत अतेंद्रसिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ गिरीराज दुबे के प्रयास से जैन तीर्थ सोनागिर मैं बीपीओ मधुसूदन तिवारी प्रधान श्री चौधरी व सचिव कृष्णमुरारी दुबे व समाजसेवी संतोष चौधरी और जैन समाज ट्रस्ट के सहयोग से 100 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। जहां पर बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को 7 दिनों तक आइसोलेट किया जाएगा यहां पर अन्य सभी सुविधाएं भी दी गई हैं, जे पूर्णतः निशुल्क रहेगी।
जनपद सीईओ गिरीराज दुबे ने के अनुसार सोनागिर तीर्थ पर जैन समाज ने अनूठी पहल करते हुए अधिकारियों की प्रेरणा से 100 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है। जहां पर हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिले में यह पहला उदाहरण है जो इस तरह की किसी सामाजिक संस्था ने आइसोलेशन संबंधी सुविधा उपलब्ध कराई है। सोनागिर तीर्थ में कई तीर्थयात्री बाहर से यहां आते हैं। पूर्व में सोनागिर में कोरोना संक्रमण फैला था। इसके चलते लोगों ने यह कदम उठाया है। जैन समाज ट्रस्ट ने के सहयोग से 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार करने में ग्राम वासियों की भूमिका भी सराहनीय रही। कलेक्टर संजय कुमार ने ग्रामीणों के इस प्रयासों को जैन समाज के इस योगदान को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि प्रत्येक गांव में इस प्रकार की व्यवस्थाएं शुरू की जानीं चाहिए, ताकि संक्रमण को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में रोका जा सके। जैन समाज की यह पहल सराहनीय है।
सोनागिर में बनाए 100 बिस्तरों को कोविड आइसोलेशन वार्ड का नाराज।