फोटो 4 पूछताछ करती पुलिस
फोटो 5 जप्त सामान ले जाता ट्रेक्टर
फोटो 8 जमीन से खुदाई कर शराब निकालती जेसीबी
दतिया। नईदुनिया प्रतिनिधि आगामी लोग सभा चुनाव में कच्ची शराब खपाने के लिए स्टेशन के पास प्रकाश नगर में कंजरों के द्वारा कच्ची शराब बनाने का काम भारी मात्रा में किया जा रहा था। बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही आबकारी एवं पुलिस विभाग की टीमने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब, दोबाइक, लहान (अधूरी शराब) एवं शराब बनाने का समान जप्त कर 5 महिला कंजरसहित 12 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। साथ हीआबकारी विभाग ने लहान का सैंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया है।कंजर डेरा से जप्त की कच्ची शराब सहित अन्य समान की कीमत 20 लाख से अधिककी बताई गई है।जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह जिला आबकारी अधिकारी आरके तिवारी कोसूचना मिली की स्टेशन के पास प्रकाश नगर में भारी मात्रा में अवैध कच्चीशराब बनाने का काम कंजरों के द्वारा किया जा रहा है। सूचना मिलते हीआबकारी अधिकारी ने तत्काल इसी सूचना पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवती कोदी। इसके बाद एसपी एवं आबकारी अधिकारी की ओर से संयुक्त टीम बनाई गई। टीमबनाने के बाद प्रकाश नगर के कंजर डेरा में घेराबंदी करके दबिश दी गई।पुलिस एवं आबकारी विभाग की दबिश देखकर मौके से कई कंजर पुरूष पुलिस कोचकमा देकर भाग गए। जबिक पुलिस ने मौके से महिला कंजर लीलावती पत्नी रहमानसिंह, सुनमतारा पुत्र मोहन कंजर, शीला पत्नी परमा कंजर, भूरी पत्नी मीनषकंजर एवं पूजा पत्नी अखिलेष कंजर को गिरफ्तार कर लिया। पांचों कंजरमहिलाओं की निशान देही पर आबकारी विभाग ने मौके से जमीन के अंदरप्लास्टिक के ड्रमों में रखी 5203 लीटर कच्ची शराब एवं 24 हजार किलोग्राम लहान एवं भारी मात्रा में शराब बनाने का समान व दो बाइकों को जप्तकर 5 लोगों के खिलाफ नामदर्ज एवं 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ आबकारी एक्टमामला दर्ज किया है।किस के कब्जे से कितनी मात्रा में मिली शराबः-पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई महिला कंजरलीलावती पत्नी रहमान सिंह के कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब एवं 1800 किलोग्राम लहान, सुनमतारा पत्नी मोहन कंजर के कब्जे से 30 लीटर शराब व 3000किलो ग्राम लहान, शीला पत्नी परमा कंजर के कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब व2000 किलो ग्राम लहान, भूरी पत्नी मनीष कंजर के कब्जे 25 लीटर शराब व1600 किलो ग्राम लहान एवं पूजा पत्नी अखिलेश कंजर से 28 लीटर शराब एवं2000 किलो ग्राम लहान जप्त किया गया है। वहीं दबिश के दौरान पुलिस नेइंद्रपाल कंजर की बाइक क्रमांक एमपी 32 एमसी 8818 से 70 लीटर देशी कच्चीशराब एवं सुनील कंजर की बाइक क्रमांक एमपी 32 एमबी 8276 से 60 लीटर अवैधशराब का परिवहन करते जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान दोनों बाइक चालक मौकेसे भाग गए। पुलिस ने दोनों की बाइक जप्त सभी के खिलाफ आबाकरी एक्ट कीकार्रवाई की है।
कुल कितनी शराब व लहान जप्त की गईः-
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कंजर डेरा से 5203लीटर कच्ची शराब, 24000 किलो ग्राम लहान, दो मोटर साइकिल, भारी मात्रामें शराब बनाने का उपकरण, प्लास्टिक के ड्रम, लोहे की भटिटयां, सीमेंट कीटंकी जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान जप्त की गई शराब के सहित पूरे समानकी कीमत 20 लाख 20 हजार 300 रूपए बताई गई है। साथ ही आबकारी विभाग नेमौके पर लहान का सैंपल लेकर उसे वहीं नष्ट कर दिया है।
टीम में कौन कौन रहा शामिलः-कंजर डेरा पर दी गई दबिश के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा,आबकारी निरीक्षक विनीत तिवारी, आबकारी उपनिरीक्षक टीआर वर्मा, पुलिसउपनिरीक्षक के रूप में विजय लोधी, भरत सिंह गुर्जर, दशरथ सिंह कौरव,शारदा प्रसाद तिवारी, आरक्षक अशोक शर्मा, संजय शर्मा, अवधेष भदौरिया एवंमनीष यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वर्जन
चुनावी समय आ रहा है। सूचना मिली थी कि शराब बनाई जा रही है। जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 20 लाख से अधिक की शराब व सामान जप्त किया गया है।
आर के तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी ।