भाजपा के वरिष्ठ पार्षद पर कार्रवाई की मांग, ज्ञापन सौंपा
दतिया। भाजपा के वरिष्ठ पार्षद मुकेश यादव के विरुद्घ कार्रवाई की मांग करते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश झा ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उल्लेख है कि भाजपा पार्षद मुकेश यादव ने 15 जून को अपराधियों की एक बैठक में बयान दिया कि जब लोग आनंदपाल के लिए मर सकते है तो नरोत्तम मिश्रा के लिए 10-5 लोग मर भी जाए त
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 05 Aug 2017 01:28:33 AM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Aug 2017 01:28:33 AM (IST)
दतिया। भाजपा के वरिष्ठ पार्षद मुकेश यादव के विरुद्घ कार्रवाई की मांग करते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश झा ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि भाजपा पार्षद मुकेश यादव ने 15 जून को अपराधियों की एक बैठक में बयान दिया कि जब लोग आनंदपाल के लिए मर सकते है तो नरोत्तम मिश्रा के लिए 10-5 लोग मर भी जाए तो बड़ी बात नहीं। पार्षद ने यह बयान देकर वहां उपस्थित लोगों को हत्या व आत्महत्या के लिए उकसाने का कार्य किया। पार्षद के आपराधिक रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए ज्ञापन के माध्यम से सर्वदलीय संघर्ष समिति ने पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती की सुरक्षा की मांग की है।