Datia Suicide News बसई (नईदुनिया न्यूज)। गत शनिवार बसई रेलवे स्टेशन के पास बनी क्रासिंग से मात्र 50 मीटर दूर एक मालगाड़ी से कटकर जान देने वाले युवक व युवती के शव जीआरपी पुलिस ने बरामद किए थे। जिनकी पहचान के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। क्षेत्र में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। युवक-युवती के एक साथ ट्रेन से कटकर जान देने के मामले में पुलिस भी जांच में जुटी रही। इस घटना में दोनों शव की शिनाख्त कर ली गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के अमोला थाने के ग्राम दिदावली निवासी 21 वर्षीय संदीप राजा परमार पुत्र राजपाल परमार व उसी गांव की वर्षा पुत्री फूलसिंह परिहार 18 के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह दोनों आपस में साथ रहकर जीवन जीना चाहते थे। जब वर्षा परिहार नाबालिग थी उसी समय यह दोनों एक बार गांव से कहीं चले गए थे। वर्षा के नाबालिग होने की वजह से उस समय दोनों की शादी नहीं हो पाई थी। इसके कुछ समय बाद वर्षा के पिता फूलसिंह ने उसकी शादी पिछोर थाने के ग्राम बडेरा निवासी राहुल परिहार से कर दी थी, लेकिन वर्षा को यह शादी मंजूर नहीं थी। वह कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल से ग्राम दिदावली मायके आई थी।
11 दिन से घर से थी लापता
दोनों प्रेमी युगल 27 अप्रैल को अपने घर से भाग निकले थे। वर्षा के पिता फूलसिंह पुत्र नारायण परिहार 40 ने अमोला थाने में बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। तभी से वर्षा और संदीप की तलाश जारी थी। शनिवार दोपहर 2.30 वजे दोनों युवक युवती बसई रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां एक पेड़ के नीचे बैठकर दोनों ने खाना खाया और कोल्ड ड्रिंक पी। इसके बाद दोनों ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। इस हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद किए और उन्हें पीएम के लिए भेजा।