दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पीजी कालेज दतिया में जिला युवा पंचायत का आयोजन कलेक्टर संजय कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की कलेक्टर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर शुरूआत की गई। जिला युवा पंचायत में दतिया जिले के विभिन्ना स्क्रीनिंग सेंटर से आए सौ से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि एक अच्छा इंसान बनना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। तभी हम राष्ट्र और समाज का कल्याण कर सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा और नशा मुक्त अभियान के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की एवं युवा पंचायत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विधार्थियों को बताया कि ग्रुप डिस्कशन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे ग्रुप डिस्कशन और भी प्रभावी बन सकता है। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
युवा पंचायत में सम्मिलित हुए विभिन्ना प्रतिभागियों को लाटरी प्रणाली के द्वारा चेस्ट नंबर दिए गए और उनको ग्रुप एवं टोपिक का वितरण भी लाटरी प्रणाली के द्वारा किया गया। 6 से 8 संख्या के विभिन्ना ग्रुप बनाकर उनके मध्य डिस्कशन कराया गया। जिसका मूल्यांकन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया। निर्णायक मंडल की अध्यक्षता इंदरगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डा.निलय गोस्वामी ने की। ग्रुप डिस्कशन की रिर्पोटिग का कार्य प्रोफेसर रश्मि सिंह, डा. प्रियंका स्वर्णकार और डा. आभा गुप्ता द्वारा किया गया। ग्रुप डिस्कशन के दूसरे राउंड में 14 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। उनमें से कुल 4 प्रतिभागियों का चयन युवा महापंचायत भोपाल के लिए किया गया। जबकि 4 प्रतिभागियों को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया। ग्रुप डिस्क्शन के आयोजन में जिला स्तरीय आयोजन समिति के सदस्य कपिल कुमार सेन, सायना कुरैशी, आयुषी साहू, मुनेंद्र शेजवार और क्रीडा अधिकारी की भूमिका रही। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। जिले में चयनित युवा प्रतिभागी 23-24 जुलाई को भोपाल में होने वाली युवा महापंचायत में दतिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।