दतियाः बजट में दी गई रियायतें और राहत सबको भायी
मप्र सरकार के बजट को लेकर आम तौर पर लोगों की प्रतिक्रिया ठीक ही है। वहीं उद्योगपति और छोटे व्यापारियों ने बजट को व्यापार को बढ़ावा देने वाला बताया है। ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 02 Mar 2021 06:34:06 PM (IST)Updated Date: Wed, 03 Mar 2021 01:09:16 PM (IST)

दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि) । मप्र सरकार के बजट को लेकर आम तौर पर लोगों की प्रतिक्रिया ठीक ही है। वहीं उद्योगपति और छोटे व्यापारियों ने बजट को व्यापार को बढ़ावा देने वाला बताया है। जबकि कांग्रेस सहित विपक्ष ने इस बजट को काफी घाटे वाला और आम आदमी को राहत नहीं होने की बात कही। उद्योगपतियों का कहना है, कि इस बजट से काफी सारी सुविधाएं और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
स्थानीय उद्योगपति उद्योगों के लिए यह बजट काफी अच्छा है। छोटे व्यापारियों के लिए इस बार जीएसटी में जो बदलाव किए गए हैं वे भी बहुत बेहतर है छोटा व्यापारी जीएसटी संबंधी राहत चाहता था, वह इस बजट में दी गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि यह बजट उद्योग के साथ सभी सेक्टर के लिए काफी सेहत बंद रहेगा। इससे उद्योग व्यापार बड़े को बढ़ावा मिलेगा।
संजीव साहू, उद्योगपति दतिया।
यह बजट सर्राफा व्यवसाय के लिए भी ठीक है। इसमें कुछ छूट दी जा सकती थी। जिससे उससे इस व्यापार को बढ़ावा मिलता सरकार को उस पर भी विचार करना चाहिए और अन्य जो प्रावधान किए गए हैं वे व्यापार और दुकानों के लिए बेहतर है और इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। बजट में छोटे व्यवसाय को बढावा मिलेगा। चांदी सोने के व्यापार के लिए इसमें विशेष राहत तो नहीं है परंतु जीएसटी की शिथिलता से वेयापार में सुधार तो आएगा।
अमित अग्रवाल सराफा व्यवसायी, दतिया।
आम आदमी को बजट में कोई राहत नहीं दी गई है। इस बजट का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा। पहले ही आम आदमी काफी परेशान और तकलीफ में इसे इस बजट ने और बढा दिया है। पहले ही पेट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस महंगी है। खासकर तो भाजपा सरकार को पेट्रोल और डीजल से अपना टैक्स कम करना चाहिए था जो नहीं किया।
नाहरसिंह यादव, जिला अध्यक्ष कांग्रेस शहर कांग्रेस कमेटी।