भांडेर(नईदुनिया न्यूज)। भांडेर में मोंठ पहुंच मार्ग सोमवार को रपटा के पास शक्ति घाट के नजदीक एक गड्ढे में 13 वर्षीय किशोर अनुराग उर्फ अन्नाू पुत्र राकेश वर्मा निवासी छिपेटी मोहल्ला भांडेर की पानी में डूबने से मौत हो गई। गड्ढे में गिरे किशोर की वहां से गुजर रहे वीरसिंह सेंगर ने आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। उन्होंने डायल हंड्रेड को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पायलट महेश शर्मा कांस्टेबल मुकेश सगर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पानी में डूबने के चलते जिंदगी और मौत से जूझ रहे किशोर अन्नाू को भांडेर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे दतिया रेफर कर दिया। स्वजन उसे अपने वाहन से जिला अस्पताल दतिया लेकर रवाना हुए। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही किशोर ने दमतोड़ दिया। जिसके बाद स्वजन उसे लेकर वापिस भांडेर आ गए। किशोर की मौत के बारे में भांडेर पुलिस को अवगत कराया गया। मृतक के पिता राकेश ने बताया कि उनके दो पुत्रों में अनुराग बड़ा था। जबकि उनका छोटा पुत्र कृष्णा अभी 11 वर्ष का है। मृतक अनुराग कक्षा 6वीं का छात्र था।

रेत उत्खनन के गहरे गड्ढे बने जानलेवा

भांडेर में पहुंज नदी से रेत उत्खनन का कार्य होता है। सोमवार को जिस जगह यह हादसा हुआ वहां नदी किनारे रेत उत्खनन के चलते छोटे-बड़े कई गड्ढे हैं। पहले भी यहां इन गड्ढों के चलते कई जानें जा चुकी हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन को इस बावत कई बार बताए जाने के बाद भी नदी के किनारों पर हो रहे रेत उत्खनन को रोका नहीं जा सका है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp