Datia News: दतिया के दुरसड़ा थाने के प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने दुरसड़ा थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को एक मामले में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गुरुवार को पकड़ा है। प ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Thu, 18 Apr 2024 03:07:25 PM (IST)Updated Date: Thu, 18 Apr 2024 03:07:25 PM (IST)
Datia News: दतिया. नईदुनिया प्रतिनिधि। लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने दुरसड़ा थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को एक मामले में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गुरुवार को पकड़ा है। प्रधान आरक्षक ने धारा न बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुजेड निवासी पूरन पटवा पर जमीन के संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। इस मामले में मारपीट नहीं करने और धारा नहीं बढ़ाने के लिए प्रधान आरक्षक हरेंद्र पलिया ने 40 हजार रुपये की रिश्वत संबंधित से मांगी थी। गुरुवार को जब हरेंद्र पलिया रिश्वत के 20 हजार रुपये ले रहा था तभी ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने रुपए लेने के बाद जब उनके हाथ धुलवाए तो हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है। साथ ही इस कार्रवाई से पूरे थाने में हड़कंप मच गया है।