
Datia News : दतिया। नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के प्रसिद्ध पीतांबरा मंदिर के द्वार सोमवार से भक्तों के लिए खोल दिए गए। मंदिर में प्रवेश के वल उन्हीं भक्तों को दिया गया जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कराए थे। सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मंदिर खुला। इस दौरान करीब 600 भक्तों ने माई के दर्शन किए।
कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण पीतांबरा मंदिर को भी बंद करना पड़ा था। ढाई माह बाद देश के सभी धार्मिक स्थलों के साथ 8 जून को खोला गया था, लेकि न 9 जून को मंदिर के समीप बैंक के 10 कर्मचारी पॉजिटिव निकले, इसके बाद एक बार फिर से मंदिर के द्वार बंद कर दिए गए थे। दोबारा मंदिर खोले जाने पर रविवार की शाम से ही मंदिर की वेबसाइट पर भक्तों की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया गया था उन्हीं को ही सोमवार को मंदिर में प्रवेश दिया गया।
शासकीय गाइड लाइन के बाद ही मिला मंदिर में प्रवेश
मंदिर समिति की ओर से भक्तों को एक-एक कर मंदिर में प्रवेश दिया गया और उनकी थर्मल स्केनिंग की गई। मास्क लगाना अनिवार्य किया गया। सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए। मंदिर में घंटा, रेलिंग आदि के छूने पर प्रतिबंध लगाया गया। मंदिर समिति की ओर से परिसर के अंदर ही प्रसाद का काउंटर लगाया गया जहां पर चढ़ा हुआ प्रसाद भक्तों को दिया गया। बाहर से प्रसादी लाने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है इसके साथ ही माला, अगरबत्ती, दीपक जलाना आदि पर प्रतिबंध लगाया गया।
शनिवार को नहीं होंगे धूमावती के दर्शन
मंदिर के व्यवस्थापक महेशचन्द्र दुबे ने बताया कि दतिया में तीन दिन से कोई भी के स पॉजिटिव नहीं निकला है इसके चलते मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया था। यदि आगामी में कोई पॉजिटिव बड़ी संख्या में निकलते हैं तो सुरक्षा को देखते हुए फिर से मंदिर बंद हो सकता है। धूमावती मंदिर पर हर शनिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है। शनिवार को धूमावती माई की आरती जरुर की जाएगी लेकि न भक्तों के लिए पट बंद रखे जाएंगे। जब तक यह कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हो जाता तब तक धूमावती माई के दर्शनों पर रोक लगी रहेगी।
हर दिन 600 भक्तों को ही कराए जाएंगे दर्शन
मंदिर की वेबसाइट पर एक दिन में के वल 600 भक्तों के रजिस्ट्रेशन ही किए जाएंगे। जो शेष श्रद्धालु होंगे, उन्हें दूसरे दिन का समय दिया जाएगा। पूरे दिन भर में के वल 600 भक्तों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मंदिर खोला जाएगा।