Datia News: दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। होलीपुरा स्थित मालोटिया वाली गली में मंगलवार रात गर्भवती विवाहिता के मौत के मामले का कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। महिला की हत्या उसके पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की थी। मृतका पूजा के पति पवन की अपनी प्रेमिका के साथ चार-पांच वर्ष पहले शादी की बात चली थी। लेकिन उस दौरान यह संबंध नहीं हो पाया और मृतका पूजा के साथ पवन की शादी हो गई। मन मुताबिक विवाह न होने की कसक पवन के मन में बनी रही। शादी हो जाने के बाद भी उसका अपनी प्रेमिका से मेलजोल बना रहा। यह बात पत्नी पूजा को पता चली तो उसने विरोध किया। उसे रास्ते से हटाने के लिए पवन और उसकी प्रेमिका ने पूजा की हत्या की साजिश रच डाली।
विवाहिता के हत्याकांड का खुलासा एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में किया। इस दौरान एसडीओपी प्रियंका मिश्रा व कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे। एडिशनल एसपी शिवहरे ने बताया कि पुलिस की शुरुआती पूछतांछ में आरोपित पति ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन जब कड़ी पूछतांछ हुई तो उसने अपराध कबूल कर लिया। महिला की हत्या गला दबाकर की गई। पुलिस ने आरोपित पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम दुरसड़ा निवासी पवन कुशवाहा की शादी 2021 में इंदरगढ़ निवासी पूजा के साथ हुई थी। शादी के बाद पवन दतिया में मलोटिया वाली गली में किराए के मकान में रहने लगा था। उसकी एमपी आनलाइन की दुकान भी थी।
पवन का प्रेम प्रसंग ठंडी सड़क निवासी एक युवती से चल रहा था। पवन के प्रेम प्रसंग की भनक जब पूजा को लगी तो उनके बीच विवाद होने लगा। आरोपित पति अक्सर मृतका की मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दुकान भी चला जाता था। इस प्रताड़ना के कारण पूजा अपने मायके भी चली गई थी। लेकिन राजीनामे के बाद वह कुछ दिन पूर्व ही वापिस आई थी।
पुलिस की पूछतांछ में आरोपित ने बताया कि 18 मार्च को मृतका पूजा कि हत्या कि साजिश रची गई। पवन ने अपनी प्रेमिका को घर की डुप्लीकेट चाबी देकर अगले दिन पूजा की हत्या करने के लिए तैयार किया। इसके बाद 19 मार्च को पवन की प्रेमिका ने होलीपुरा स्थित उसके मकान पर पहुंचकर पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी और बाहर से कमरे का ताला लगाकर चली गई। मोहल्ले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पवन की प्रेमिका के फुटेज मिले तो पुलिस ने मामला खंगाला और सच्चाई सामने आ गई। जिसके बाद पवन और उसकी प्रेमिका पुलिस गिरफ्त में आ गए।