Datia News: किसान ने जहर खाकर दी जान, मरने से पहले वीडियो बनाकर इन्हें बताया जिम्मेदार
लांच थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुरा में जहर खाकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उक्त किसान द्वारा एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसार ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Fri, 05 Apr 2024 02:31:29 PM (IST)Updated Date: Fri, 05 Apr 2024 02:31:29 PM (IST)
HighLights
- स्वजन और पुलिस को ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार
- तीन अप्रेल को जहर खाकर की थी आत्महत्या
Datia News: दतिया. नईदुनिया प्रतिनिधि। लांच थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुरा में जहर खाकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उक्त किसान द्वारा एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी किया गया है। इस वीडियो में किसान ने पुलिस सहित उसके परिवार के सदस्यों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और झूठी रिपोर्ट कराई जाने की बात कही है। साथ ही अपनी मौत के लिए भी इन सभी को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जसवंतपुरा निवासी किसान वीरेंद्र जाटव ने गति 3 अप्रैल को अपने खेत पर सल्फास खा लिया था। वीरेंद्र जाटव की हालत बिगड़ने पर उसके स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए थे, जहां उसने दम तोड़ दिया। जहर खाने से पहले किसान वीरेंद्र ने एक वीडियो भी बनाकर प्रसारित किया था। जिसमें उसने लांच थाना प्रभारी सविता शर्मा और एएसआई वीर सिंह दरोगा पर 25 हजार रुपए लेने के आरोप लगाते हुए अपने परिवार के उत्तम, सरोज, पूजा, सुसीमा, चंद्रभान और राहुल पर झूठी रिपोर्ट कराने की बात भी कही है। मृतक वीरेंद्र जाटव ने अपनी मौत का थाना प्रभारी सहित उक्त छह लोगों को जिम्मेदार बताया है। वीडियो संज्ञान में आते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।