दतिया-भांडेर। नईदुनिया प्रतिनिधि।
जिओ फेस गिरदावरी सारा एप मामले को लेकर जिले में तीन पटवारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्रवाई के विरोध में पटवारी संघ अब आंदोलन के मूड़ में हैं। जिओ फेस गिरदावरी और तीन पटवारियों पर की गई कार्रवाई को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने बुधवार को दतिया में तहसीलदार बीएस कुशवाह को उनके निवास पर ज्ञापन सौंपकर सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी। वहीं भांडेर ब्लाक के पटवारियों ने भी बुधवार 19 से 21 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना मप्र पटवारी संघ ब्लाक अध्यक्ष भांडेर मुकेश साध्या के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से दी।
ज्ञापन में उल्लेख है कि मप्र पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर पूर्व में तीन बार ज्ञापन देकर संसाधनों के अभाव एवं व्यवहारिक समस्याओं के चलते जिओ फेस गिरदावरी एप्स हटाने की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन ने कुछ जिलों में पटवारियों पर जियो फेंस गिरदावरी एप्स पर काम करने का दबाव बनाते हुए उक्त एप्स पर काम न करने वाले पटवारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर वेतनवृद्धि रोकने, निलंबन जैसी कार्रवाइयां की है। मप्र पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 17 जनवरी को दो दिवस का अल्टीमेटम भी दिया गया था। जिसके बाद जिले के पटवारी तीन दिवस के सामूहिक अवकाश पर चले गए।
विरोध कर रहे पटवारियों का कहना है कि जिओ फेस गिरदावरी से जहां पटवारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इस ऐप पर खातेदारों की सही जानकारी न होने से पटवारियों को किसानों से जूझना पड़ रहा है। जिसके विरोध में दतिया अनुभाग के पटवारियों ने 19 जनवरी से 21 जनवरी तक 3 दिन काम ना करने का फैसला लेते हुए बुधवार को दतिया तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर 3 दिन का अवकाश लगाने की मांग की है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने निलंबित किए गए पटवारियों को शीघ्र बहाल नहीं किया तो सभी पटवारी आगे कार्य नहीं करेंगे। ऐसी स्थिति किसान व आम लोगों की परेशानी के लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।