Datia Railway News: सोनागिर स्टेशन के पास कपलिंग टूटी, मालगाड़ी दो भागों में बंटी
Datia Railway News: सोनागिर रेलवे स्टेशन के निकट रविवार सुबह झांसी तरफ से आ रही एक मालगाड़ी का अचानक कपलिंग लाक टूट जाने से वह अलग-अलग हिस्से में बंट गई। जब गार्ड ने गाड़ी की यह स्थिति देखी तो इस बारे में तत्काल संबंधितों को सूचना दी।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 30 Oct 2023 01:41:24 AM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Oct 2023 08:49:27 AM (IST)
Datia Railway News दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सोनागिर रेलवे स्टेशन के निकट रविवार सुबह झांसी तरफ से आ रही एक मालगाड़ी का अचानक कपलिंग लाक टूट जाने से वह अलग-अलग हिस्से में बंट गई। जब गार्ड ने गाड़ी की यह स्थिति देखी तो इस बारे में तत्काल संबंधितों को सूचना दी। जिसके बाद रेलवे के टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के कपलिंग को जोड़ने का काम किया गया। इसके बाद ही मालगाड़ी अागे रवाना हो सकी। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अप लाइन पोल नंबर 1159वी/25 के पास मालगाड़ी नंबर डीएन354 और डीएन 355 मालगाड़ी की कंपलिंग अचानक झटके से टूट गई। जिससे गाड़ी दो भागों में पटरी पर बट गई। घटना की सूचना गार्ड ने सोनागिर स्टेशन पर दी। मालगाड़ी के ड्राइवर को वाकी टाकी से सूचना देकर गाड़ी को रुकवाया गया। रेलवे स्टाफ के मुताबिक दो मालगाड़ियों के डिब्बों को आपस में जोड़ा गया था। जिनके कपलिंग टूट गए थे। कुछ समय में इनकी मरम्मत कर जोड़ दिया गया। इस कार्य के दौरान कुछ यात्री गाड़ियां का आवागमन समय भी प्रभावित हुआ।