दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर से पूर्व में कांग्रेस से विधायक रहे राजेंद्र भारती पर एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में कोतवाली पुलिस ने गत बुधवार शाम को मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि फरियादी वीरसिंह वंशकार का एक वाहन किराए पर लिया था, जब फरियादी वाहन का किराया मांगने गया तो उसका वाहन भी रख लिया और भी नहीं दिया। उससे गाली-गलौज कर भगा दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया कि कुछ दिन पूर्व फरयादी वीरसिंह वंशकार ने कोतवाली पुलिस ने आवेदन दिया था कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने ले ली है और वापस नहीं कर रहे हैं। 26 अगस्त 2021 को जब वह गाड़ी मांगने गया तो पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने अपशब्द कहे और अपमानित किया था। कोतवाली पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच की, उसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की धारा 406, 294, 506, 323, एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी वीर सिंह वंशकार कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के खेत पर काम करता था। उनकी खेती बंटाई पर लेता था। पुलिस ने बताया कि उसने जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी ली थी तो पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने यह गाड़ी 18 हजार रुपये प्रतिमाह पर उससे किराए पर ली थी। इसके बाद जब वह स्कॉर्पियो के किराए की राशि मांगने गया तो पूर्व विधायक ने उसे जातिगत गालियां देकर अपमानित किया। स्कॉर्पियो गाड़ी लौटाने से भी इनकार कर दिया। इसके चलते उसने पुलिस में एक शिकायत ही आवेदन दिया था।