दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दतिया में सपा पहाड़ में विगत मंगलवार को हुई दो मासूमों की नृशंस हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ ले लिया है। हत्या करने वाली सौतेली मां ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसका दो माह का गर्भ गिर जाने कै बाद उसे शक था कि यह गर्भपात उसके पति की पूर्व पत्नी माधुरी ने जादू टोने से करवाया है। उसे माधुरी के बच्चों का हंसना, खेलना और अपनी सगी मां से बार बार मिलना भी अच्छा नहीं लगता था। इसी कारण उसने इन दोनों बच्चों की नृशंस हत्या कर दी।
एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि लंबी पूछताछ के बाद गत दिवस हुई मासूम बच्चों के हत्याकांड मामले में आरोपित ज्योति कोरी निवासी ग्राम टोला जिला कांकेर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है, उसका विवाह 8 माह पूर्व अरविंद माहौर से हुआ था। और उसने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक के ही छोड़ दिया था। जब भी पूर्व पत्नी माधुरी माहौर अपने बच्चों से मिलने आती थी तो दोनों पत्नियों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। इस कारण विवाद बढ़ता गया था। सौतेली मां ज्योति ने इन बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में डाल दिया था। इसी दौरान ज्योति भी गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के दो माह का उसे गर्भपात हो गया। इस पर उसे यह लगने लगा कि अरविंद की पूर्व पत्नी माधवी ने कुछ जादू टोना करवा कर उसका गर्भपात करा दिया है। बस इसी के चलते उसने माधुरी से बदला लेने के लिए इन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या कर दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंची तो 11 साल की जाह्ववी एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी। शरीर चाकू से गोदा हुआ था। इसके साथ ही 7 साल का अर्नव दूसरे कमरे में प़ड़ा था, उसका गुप्तांग भी काटा गया था। शरीर पर कई चाकू के निशान थे। पुलिस ने बताया कि पहले इन दोनों बच्चों का गला दबाया कर हत्या कर दी गई, बाद में बाद चाकू से बेतहाशा वार किए गए। फिर बच्चे का गुप्तांग भी काट दिया गया।
इस तरह पकड़ी गई आरोपित सौतेली मां
एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि जब उसे जब आरोपित सौतेली मां ज्योति कोरी को थाने बुलाया गया, तो पहले तो उसने साफ इंकार कर दिया कि मैं इंदरगढ़ गई थी। बताया जाता है कि इंदरगढ़ को किसी एक बाबा के पास हमेशा आती जाती रहती थी। जादू-टोने सीखने की कोशिश करती थी। इसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और पड़ोसियों से पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि आरोपित सौतेली मां ज्योति सुबह से कहीं गई ही नहीं थी। बाद में उसे दोपहर एक बजे बाद बाहर जाते हुए देखा गया। इस पर पुलिस को तभी शक हो गया की हत्या के बाद इंदरगढ़ गई थी। बाद में जब पूछताछ की गई तो सारी स्थिति स्पष्ट हो गई। पुलिस की लंबी पूछताछ के बाद उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया और हत्या का कारण भी स्पष्ट कर दिया।
बिलखती हुई सगी मां माधुरी ने बताई दास्तां
मृतक बच्चों की सगी मां माधुरी माधुरी कोरी ने बताया कि मुझसे मेरे पति अरविंद ने झांसा देकर शादी की थी। वह यहां मजदूरी करता था और मेरे परिवार को उसने एक समृद्ध किसान बताया था। अभी वह वर्तमान में ग्राम इकोना जिला दतिया में एक व्यक्ति के साथ रह रही है। माधुरी ने बताया कि मैं जब भी बच्चों से मिलने आती थी तो ज्योति हमसे खूब झगड़ा करती थी। बच्चों से मेरा पति अरविंद मिलने नहीं देता था, जबकि वह दो-चार सप्ताह में बच्चों से मिलने आ ही जाती थी। माधुरी ने बताया की बड़ी बेटी जाह्ववी से जब वह पिछली बार मिली थी तो बेटी कह भी रही थी कि मम्मी मैं आपके साथ चलूंगी, यहां हमें सौतेली मां बहुत मारती है। बेटे अरनव ने भी उसी के साथ रहने की जिद की थी। उसका पूर्व पति अरविंद उन्हें ले जाने नहीं दे रहा था। हमारा भी कोई तलाक नहीं हुआ है। सिर्फ एक वकील के यहां नोटरी पर ही दस्तखत कराकर उसने मेरे बच्चों को रख लिया था और मुझे छोड़ दिया था।