दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। डीपार थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के साथ तीन आरोपितों ने कट्टा दिखाकर दुष्कर्म किया। यह घटना पिछले 21 अगस्त की रात 11ः30 बजे बताई जा रही है। पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। डीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि पिछले 21 अगस्त को रात 11ः30 बजे घर में जब दो नाबालिग बहनें अकेली थीं। आरोपित राहुल कुशवाह, नंदू कुशवाहा व रुस्तम कुशवाह सभी निवासी गुमानपुरा घर में घुस गए। इस दौरान आरोपित रुस्तम कुशवाहा ने दो बहनों को कट्टा अड़ा दिया। आरोपितों ने दोनों के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद यह घटना किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर तीनों आरोपित फरार हो गए। इस दौरान उसके माता-पिता बाहर गए हुए थे। गुरुवार की सुबह जब पिता घर वापस आए तो दोनों नाबालिग बेटियों ने उन्हें यह घटना के बारे में बताया। पिता तीनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
-------------
रुपये के लेन-देन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की पिटाई, पुलिस ने आवेदन पर जांच शुरू की
दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश झा के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर एक व्यापारी ने गुरुवार को मारपीट कर दी। दोनों ही पक्षों ने पुलिस को आवेदन दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बीच बाजार में जूते चप्पलों से कथित तौर पर पिटाई की गई। शासकीय ठेका दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से उन्होंने दो लाख रुपये लिए थे। उसका काम भी नहीं किया। उसके रुपये भी नहीं लौटाए। व्यापारी विनीत विश्वकर्मा ने कोतवाली में शिकायती आवेदन भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा के खिलाफ दिया था। गुरुवार को जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो उक्त व्यापारी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष झा के साथ जमकर पिटाई कर दी। दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश झा ने इस व्यापार के खिलाफ पुलिस में आवेदन देने की बात कही है। कोतवाली पुलिस दोनों आवेदन को लेकर मामले की जांच कर रही है। इससे पूर्व भी एक महिला से लेनदेन की बात को लेकर उन पर ठगी के आरोप लगे थे। इस संबंध में सुरेश झा को रुपये ठगने तथा दुष्कर्म करने के मामले को लेकर न्यायालय ने सजा भी दी थी।