तेज रफ्तार 108 जननी एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, 5 घायल
108 एम्बुलेंस चालक प्रसूता राधा को डिलेवरी के लिए दिनारा अस्पताल ले जा रहा था। तभी गांव के पास एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद सभी घायलों को दिनारा अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल दतिया रेफर किया गया। वहीं एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया।
Publish Date: Thu, 19 Sep 2024 02:45:41 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Sep 2024 02:45:41 PM (IST)
एंबुलेंस पलटी, एक की मोत। सांकेतिक चित्रHighLights
- एंबुलेंस को ड्रायवर चला रहा था तेज गति से
- अनियंत्रित होकर खुदावली गांव के पास पलट गई
- आरोपित ड्रायवर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि. दतिया । दतिया के दिनारा के पास खुदावली गांव के करीब एक एंबुलेंस पलट गई। एंबुलेंस पलटने से एक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। ड्रायवर एंबुलेंस को तेज गति से चला रहा था। एंबुलेंस पलटने के बाद आरोपित ड्रायवर मौके से फरार हो गया।
दिनारा के ग्राम खुदावली के पास 108 जननी एंबुलेंस पलट जाने से हादसे में 65 वर्षीय धनकु पत्नी पेलू कुशवाहा की मौत हो गई। जबकि राधा कुशवाहा, कुसुम, शांति, मंजू व रवि कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के वक्त 108 एम्बुलेंस चालक प्रसूता राधा को डिलेवरी के लिए दिनारा अस्पताल ले जा रहा था। तभी गांव के पास एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद सभी घायलों को दिनारा अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल दतिया रेफर किया गया। वहीं एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया।