नईदुनिया प्रतिनिधि, दतिया। रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ निवासी युवक की वहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके मित्र से इसकी सूचना मिलने के बाद शोकाकुल परिजनों ने भारत सरकार से शव भारत लाने की मांग की है। मृतक 31 वर्षीय भरत बघेल रूस के आर्कान्जेस्क शहर स्थित नोर्दर्न स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।
स्वजन के अनुसार, 20 जून को उसका आखिरी एग्जाम था। इसके बाद उसे 28 जून को डिग्री मिलने वाली थी। अगले माह दो जुलाई को उसे रूस से भारत लौटना था। उसकी सगाई हो चुकी थी और पांच माह बाद नवंबर में शादी होनी थी। इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
मृतक के चचेरे भाई दीपक बघेल ने बताया कि रूस से फोन करके शनिवार को भरत के एक दोस्त ने उसकी मौत की सूचना दी। बताया कि गुरुवार 20 जून को भरत अपने हॉस्टल से करीब पांच किलोमीटर दूर एक होटल में दोस्तों के साथ खाना खाने गया था, वहां छत से गिरकर उसकी मौत हो गई, लेकिन मौत के कारणों को लेकर परिवार के लोग आशंका से घिरे हुए हैं।
स्वजन का कहना है कि इस मामले में अभी तक रूस में किसी अधिकारी या पुलिस से संपर्क नहीं हो सका है। उसकी मौत की जांच की जानी चाहिए। स्वजन रूस में उसकी मेडिकल यूनिवर्सिटी से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। स्वजन ने भारत सरकार से भरत के शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की है। भरत 2019 में रूस गया था। उसके पिता डा. मुलायम बघेल व्यवसायी हैं। भरत उनका इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है।
इसे भी पढ़ें... उधमपुर में मृत सैनिक को सम्मान न मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, चार घंटे किया चक्का जाम