Navratri 2024: दतिया.नईदुनिया प्रतिनिधि। चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो रही है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्रि की शुरुआत होती है। नवरात्रि के पहले दिन पीतांबरा पीठ पर श्रद्धालुओं का मां के दर्शनों के लिए तांता लग गया। इसी तरह रतनगढ़ वाली माता पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। दोनों ही जगहों पर अब नौ दिनों तक लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। नवरात्रि पर्व को लेकर सभी प्रमुख माता मंदिरों को खासतौर पर सजाया गया है। नगर की कुलदेवी के रुप में पूजे जाने वाली विजयाकाली माता मंदिर पर नवरात्रि के दौरान अलसुबह से ही महिलाओं द्वारा जलाभिषेक का क्रम शुरू हो जाएगा। यहां मेले के साथ पूजा अनुष्ठानों का आयोजन होने लगा।
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से ही प्रसिद्ध शक्ति स्थल पीतांबरा पीठ पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसे लेकर पीठ पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। दतिया स्थित प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीठ प्रबंधन द्वारा मांगे गए अतिरिक्त पुलिस बल की पूरे नवरात्रि तैनाती रहेगी। इसके साथ ही पीठ के नवीन प्रवेश द्वार से भी श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था रहेगी। यहां रेलिंग आदि की व्यवस्था की गई है ताकि मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान सुविधाजनक स्थिति बनी रहे। वहीं नवरात्रि में पड़ने वाले शनिवार के लिए भी खास इंतजाम रहेंगे। ताकि मां धूमावती के दर्शनाें के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। सेवढ़ा क्षेत्र में विंध्याचल पर्वत पर विराजमान मां रतनगढ़ के दरबार में भी नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहेगी। यहां 400 पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारी तैनात रहेंगे। भांडेर में रामगढ़ वाली कालीमाता मंदिर पर भी नवरात्रि के दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं।
चैत्र नवरात्रि पर मेले की तैयारियों को लेकर रतनगढ़ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाल ही में कलेक्टर संदीप माकिन व एसपी वीरेंद्र मिश्रा वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। इस दौरान एसपी ने ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता से ड्यूटी करने की समझाइश दी। साथ ही स्टाफ को रात्रि में आवश्यक संसाधन टार्च आदि रखने की भी सलाह दी। नदी के कई हिस्सों में पानी के बहाव को देखते हुए वहां दो स्टीमर के साथ एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं नए पुल से आवागमन शुरू हो जाने से अब श्रद्धालुओं को लंबा फेरा लगाने से निजात मिल सकेगी। श्रद्धालुओं को अब पुल से मंदिर तक पहुंचने में सुविधा रहेगी।
शहर स्थित विजयाकाली माता मंदिर नवरात्रि के दौरान भारी भीड़ रहेगी। यहां अलसुबह से ही महिला श्रद्धालुजन माता का जलाभिषेक करने पहुंचती है। जिसे लेकर यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ चिरईटोर की माता व शहर से पांच किलोमीटर दूर खैरीमाता के दरबार में भी पूरे नौ दिन श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम रहेगा। वहीं रतनगढ़ माता के दरबार में भी काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे। माता मंदिरों पर आकर्षक सजावट के साथ वहां अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।