दतिया। बार-बार मायके जाने की जिद से खफा पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना चिरूला थाना के ग्राम चिरूला में सोमवार रात की है। वहीं महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतिका के पति व सास, ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार रात चिरूला गांव में रेलवे से रिटायर हुए जसरथ प्रजापति के बेटे नरेन्द्र प्रजापति का पत्नी चंदा प्रजापति (20) से मायके जाने की बात पर विवाद हो गया। चंदा मायके जाने की जिद कर रही थी जबकि नरेंद्र का कहना था कि वह रक्षा बंधन पर मायके गई थी, इसलिए दोबारा जल्दी मायके नहीं भेज सकता। इसी बात पर पति पत्नी में हुए विवाद में नरेंद्र ने चंदा को कमरे में बंद कर लाठियों से जमकर पीटा जिससे चंदा की मौत हो गई।
मंगलवार सुबह चंदा के पिता मनीराम प्रजापति निवासी भासड़ा खुर्द को घटना की जानकारी मिली तो उसने चिरूला थाना पहुंचकर चंदा के ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र, ससुर जशरथ, सास मुन्नी, जेठ साधु व केंचु एवं चाचा गनेश के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। मनीराम के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए चंदा की मारपीट करते थे। चंदा का विवाह 2 साल पहले नरेन्द्र प्रजापति से हुआ था उसे एक आठ माह की बच्ची भी है। पुलिस ने मृतिका के पिता की रिपोर्ट पर ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति नरेंद्र, ससुर जशरथ एवं सास मुन्नी को घर से गिरफ्तार कर लिया है।
इनका कहना है
महिला की मौत लाठियों से पीटने से हुई है, आरोपियों के विरुद्घ हत्या दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। मामले की विवेचना की जा रही है।
-आरपी सिंह, एसपी दतिया