सेवढ़ा। नईदुनिया न्यूज
पुराने सेवढ़ा में स्थित जिंदपीर बाबा की दरगाह पर गुरुवार को कव्वाली का आयोजन किया गया। कव्वाली टीम द्वारा हर दर्द की दवा है मोहम्मद के शहर में... व भरदे झोली मेरी या मोहम्मद जैसी प्रचलित कव्वाली श्रोताओं द्वारा खूब सराही गई। इसके अलावा समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने प्रसादी का वितरण भी किया।
नगर से तीन किलोमीटर दूर पुराना सेवढ़ा है। यहां सिद्ध औलिया बाबा जिंदपीर की दरगाह बनी हुई है। सदियों पुराने इस स्थान को लेकर हिंदू मुस्लिम दोनों की गहरी आस्था है। इसीलिए इस स्थल को साम्प्रदायिक सौहार्द्र का प्रतीक माना जाता है। यहां लोग मन्नात की गठान बांधते हैं और उनके पूरे होने पर चादर चढ़ाई जाती है। चारों ओर से घने जंगल और ऊंची पहाड़ी पर बने इस प्राचीन स्थल पर गुरुवार को साप्ताहिक मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लाला खान व जमीन मिर्जा के नेतृत्व में यहां कव्वाली का आयोजन किया गया। कव्वाल मख्खू खां, शहादत खां, सपरू खान, समीर, सलमान, शाहरुख, अरमान खान ने एक दर्जन से अधिक कव्वाली व गीत सुनाए । जो कि मौजूद लोगों ने जमकर सराहे । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रसीद मिर्जा, सावन वैद्य, फिरोज खान, फरमान खान आदि द्वारा बाबा की दरगाह का प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग दरगाह पर पहुंचे। दरगाह के पास बड़ा दरवाजा स्थित है जो कि यहां सदियों पहले स्थित महल की निशानी के तौर पर देखा जाता है। दरगार के प्राचीन स्वरूप को बनाए रखते हुए फिलहाल इसके जीर्णोद्धार का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल यहां बिजली पानी की उपलब्धता नहीं है। बावजूद इसके लोग दिन में यहां दर्शन करने के लिए काफी संख्या में आते जाते हैं।
8 जिंदपीर बाबा पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसादी वितरित करते सामाजिक कार्यकर्ता।