
देवास(नईदुनिया प्रतिनिधि)। संपत्तिकर, जलकर सहित निगम संबंधी सभी करो की वसूली को लेकर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की। जिसमें जलकर वसूली गत वर्ष से कम प्राप्त होने पर जलकर उपयंत्री सहित सहायक यंत्री, कार्यपालन यंत्री के वेतन नहीं निकालने के निर्देश दिए। संपत्तिकर वसूली को लेकर बड़े व छोटे बकायादारों पर कुर्की के प्रकरण तैयार करने के लिए कहा गया है। वहीं लापरवाही पर तीन सहायक राजस्व निरीक्षकों के वेतन रोके जाने के लिए कहा गया। जिन उद्योगों द्वारा अपने करो के निर्धारण के लिए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। उन उद्योगों के कुर्की की कार्रवाई के प्रकरण तैयार करने के लिए अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव को कहा गया।
वालीबाल चयन स्पर्धा 27 नवंबर को होगा
देवास। देवास जिला वालीबाल एसोसिएशन और जिला खेल और युवा कल्याण विभाग देवास के संयुक्त तत्वावधान में वालीबाल कि जिला स्तरीय चयन स्पर्धा 27 नवंबर को तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस चयन स्पर्धा में 1 जनवरी 2003 के बाद की जन्मतिथि वाले खिलाड़ी ही भाग लेने के पात्र होंगे। चयनित खिलाड़ी 1 दिसंबर 2021 को जबलपुर में सुबह 9 बजे से रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर चयन स्पर्धा में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
केपी कालेज में एक दिवसीय रोजगार मेला आज
देवास। 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन केपी कालेज देवास में किया जा रहा है। मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा एवं आईटीआई उत्तीर्ण आवेदक शामिल हो सकते है। रोजगार मेले में आवेदकों का साक्षात्कार उपरांत चयन किया जाएगा।