नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। देवास और इंदौर जिले की सीमा पर घने जंगल के बीच स्थित खतरनाक पिकनिक स्पाट भैरव कुंड में इंदौर से घूमने पहुंचे युवकों में से एक रविवार शाम को गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य युवक भी डूब गया।
सूचना मिलने के बाद देवास जिले के उदयनगर से पुलिस मौके पर पहुंची, कुछ आसपास के लोग भी एकत्रित हुए लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण डूबे युवकों का कुछ पता नहीं चल सका।
इसके बाद अगले दिन सोमवार सुबह पुलिस की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया गया। काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों के शव निकाले जा सके। उदयनगर के शासकीय अस्पताल में पीएम करवाने के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिए गए। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
उदयनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को इंदौर से दो दलों में करीब 10 से 12 युवक भैरवकुंड पहुंचे थे। यहां नहाते समय गौरव पुत्र राजेश निवासी रामकृष्ण काॅलोनी इन्दौर गहरे पानी में जाने से डूबने लगा उसे बचाने के लिए विवेक उर्फ़ विक्की पुत्र भरत निवासी अभिनंदन नगर इंदौर गहरे पानी की ओर आगे बढ़ा लेकिन वह भी डूब गया।
भैरव कुंड घने जंगल के बीच होने के कारण वहां पर किसी प्रकार के कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। ना तो कोई चेतावनी वाले बोर्ड लगे हैं ना ही किसी प्रकार की रेलिंग है। यहां आने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या इंदौर वालों की रहती है। लोगों को कुंड की गहराई का अंदाजा नहीं रहता और गहरे पानी में जाने से डूब जाते हैं। वर्ष 2023 में 15 अगस्त को भैरव कुंड में इंदौर के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। ये चंदन नगर और खजराना क्षेत्र के निवासी थे।