करनावद(नईदुनिया न्यूज)। क्षेत्र में अब ट्रक कटिंग के बाद बसों में कटिंग की घटना सामने आने लगी है। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनावद फाटा से लेकर भमोरी वाला हिस्सा खरनाक जोन बनता जा रहा है। पहले भी ट्रक कटिंग की घटना होती थी, लेकिन ट्रक चालक शिकायत नहीं करते थे, लेकिन अब बदमाशों ने बसों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बदमाशों ने बस की छत से कपड़ों की गठानों की कटिंग की है। मामले को लेकर बस संचालक ने पुलिस को शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 ए पर करनावद फाटा एवं भमोरी के बीच चलती लक्ष्मी बस से रविवार शनिवार की रात में कपड़े की दो गठन बदमाशों ने कटिंग कर चुरा ली। बस की छत पर करीब 10 कपड़ों की गठान रखी थी। जिसमें दो गठानों की कटिंग की गई है।
मालिक दीपक गुर्जर ने पुलिस सहायता केंद्र करनावद में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। बस इंदौर से बैतूल के लिए चलती है। जो शनिवार रात 10.30 बजे इंदौर से निकली थी। करीब 12 बजे करनावाद फाटा और भमोरी के बीच बदमाशों ने कपड़ों की गठानों की कटिंग की। बस मालिक गुर्जर ने बताया कि इंदौर से बैतूल जा रही बस में 10 कपड़े की गठान रखी थी। आए दिन वाहनों में कटिंग हो रही है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण वाहन चालकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। गश्त को लेकर पुलिस को ध्यान देना चाहिए। पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी हिमांशु पांडे ने बताया कि मामले का आवेदन बस मालिक द्वारा दिया गया है जिसकी छानबीन की जा रही है।
ट्रक कटिंग वाले नहीं देते हैं आवदेन
बताया जा रहा है कि इस रूट पर लगातार ट्रक से कपड़ों और अन्य सामानों की कटिंग की घटनाएं होती है, लेकिन वाहन संचालक पुलिस तक नहीं पहुंचते हैं, लेकिन अब बसों को बदमाश निशान बनाने लगे हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है।
इसलिए आसानी से वारदात कर निकल जाते हैं
करनावद फाटे से लेकर भमोरी तक करीब छह से आठ किमी तक के मार्ग के बीच वारदात को अंजाम दिया था है। सबसे खास है कि इस मार्ग पर पहाडी़ क्षेत्र होने के साथ कई रास्ते होते हैं। जिससे बदमाश वारदात कर आसानी निकल जाते हैं।