*अग्निपथ योजना के विरोध में देवास में इंटरनेट मीडिया पर युवाओं को उकसा रहे तीन आरोपितों पर कार्रवाई
---
केस 1
बीएनपी थाना क्षेत्र के गांव निपानिया निवासी 19 वर्षीय अंकित पुत्र गंगाराम देवड़ा और इसी गांव के 21 वर्षीय सोहन पुत्र रमेश हरिया देवास के आवास नगर गेट के पास रविवार रात 8.30 बजे अपने मोबाइल से अग्निपथ योजना को तत्काल बंद करने को लेकर पोस्ट डाल रहे थे। इसमें वे अन्य युवाओं को 22 जून को देवास में आइटीआइ ग्राउंड पर इकट्ठा होकर बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर चक्काजाम करने के लिए उकसा रहे थे। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और अंकित और सोहन को हिरासत में लिया। उनसे मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ धारा 188 भारतीय दंड विधान के तहत केस दर्ज किया गया है।
केस 2
औद्योगिक थाना क्षेत्र में बीराखेड़ी निवासी 19 वर्षीय आरोपित तेजकरण उर्फ करण पुत्र राजू दांगी अपने मोबाइल से आर्मी की डीओटी योजना के विरोध में पोस्ट डाल कर शहर में महाआंदोलन चलाने के लिए युवाओं को कह रहा था। औद्योगिक पुलिस ने सूचना पर आरोपित को रविवार की रात 9.30 बजे उसके घर से पकड़ा। आरोपी को कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। गौरतलब है कि शहर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। पुलिस भी तत्परता से इंटरनेट मीडिया पर की जा रही ऐसी पोस्ट पर निगाह जमाए हुए है। उकसाने वाली पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
---
देवास (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारत शासन द्वारा हाल ही में लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यहां भी माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही थी। यदि पुलिस समय रहते सक्रिय नहीं होती तो निश्चित ही देवास में भी माहौल खराब होने की आशंका थी। मामले में पुलिस ने 3 युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देवास में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से 22 जून को एकत्रित होकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चक्काजाम करने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें भाग लेने के लिए उकसाया जा रहा था। बीएनपी और औद्योगिक थाना पुलिस ने ऐसे युवाओं को हिरासत में लेकर हिंसा फैलाने की उनकी साजिश को विफल कर दिया है।
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई
प्रदेश के ग्वालियर सहित विभिन्ना राज्यों में रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को देखते हुए देवास रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। हाल ही में एसपी डा. शिवदयाल सिंह ने भी रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बल को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन पर जिला पुलिस बल, रेलवे सुरक्षा बल और शासकीय रेलवे बल को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि इंदौर से मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात सहित अन्य बड़े शहरों को जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें देवास होकर ही जाती हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं।
देवास पुलिस ने जारी की आवश्यक सूचना
-गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनें। ऐसा कोई कृत्य नहीं करें जो विधि विरुद्ध है
-किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर या अन्य किसी भी प्रकार की पोस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रसारित न करें।
-सभी इंटरनेट मीडिया ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों को समझाएं कि ग्रुप में सांप्रदायिकता के संबंध में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक टिप्पणी न करें, न फारवर्ड या शेयर करें।
-आप सभी की आनलाइन गतिविधियों पर देवास पुलिस की निगरानी है।
-यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करते पाया गया तो उसके विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारतीय दंड विधान की धाराओं के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रुप एडमिन एवं अन्य एडमिन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।
-किसी भी प्रकार की पुरानी हिंसात्मक पोस्ट को देख कर भ्रमित न हों। उसे किसी अन्य व्यक्तियों एवं सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर न करें।
-देवास पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 07272-226000 और 7049125083 या डायल 100 पर सूचित करें।
---
188 में कार्रवाई की
निपानिया गांव दो लोगों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया है। धारा 188 के तहत के दर्ज किया गया है। एसडीएम के समक्ष पेश किया गया था। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
-मुकेश इजारदार, टीआइ
बीएनपी पुलिस थाना, देवास