नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। आधी रात को माता के दरबार पहुंचकर सत्ता का रौब दिखाने वाले विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष के मामले में पुलिस-प्रशासन बैकफुट पर है। सत्तासीनों के आगे घुटने टेकते अधिकारी आरोपों की जद में हैं और सवाल उठ रहे हैं कि अब तक विधायक पुत्र पर कार्रवाई क्यों नहीं की। आधी रात को टेकरी पर वाहनों को जाने की अनुमति जिसने दी, उस पर कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ।
इधर, पुलिस ने सात वाहन चिन्हित कर चार को जब्त कर लिया है। जिस वाहन से रूद्राक्ष टेकरी पर पहुंचा था, उसे भी चिन्हित कर नोटिस भेजा है। इसे जब्त किया जाएगा। माता टेकरी पर विधायक पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला की दादागीरी के मामले में कांग्रेस हमलावर है।
सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से गोलू शुक्ला के सामने चुनाव लड़े पिंटू जोशी सहित अन्य कांग्रेस नेता माता टेकरी पहुंचे। जिस पुजारी के साथ अभद्रता की गई, उसके पैर धोए। वर्मा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मोहन यादव सच्चे सनातनी हैं तो कलेक्टर-एसपी को हटाएं।
जिस पुजारी के साथ अभद्रता की गई, उसके पैर धोए।
सत्ता की ठसक और अहंकार में @BJP4MP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे ने #देवास में जिस पुजारी परिवार से मारपीट की थी @INCMP परिवार ने आज चरण धोकर आशीर्वाद लिया, उनके सम्मान की पुनर्प्रतिष्ठा भी की!
देवास के जनप्रिय नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री @sajjanvermaINC जी एवं मेरे भाई व… pic.twitter.com/vtJCAX3Qyr
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 14, 2025
आधी रात को, 10 कारों का काफिला, लाल बत्ती की चमक और झूठे अभिमान के नशे में चूर
देवास के चामुंडा देवी मंदिर पहुंचे इंदौर से BJP विधायक गोलू शुक्ला के ‘संस्कारी’ बेटे रुद्राक्ष शुक्ला माँ के शयन का समय था, मंदिर के पट बंद थे तो पुजारी जी का बेटा बोला “मां विश्राम कर रही हैं”
इधर से जवाब आया- “पापा विधायक हैं हमारे”
फिर क्या - शुद्ध गुंडई शुरू हुई - पुजारी के बेटे को पीटा, माँ के जबरन कपट खुलवाए सनातन धर्म जिसे ‘माता की शयन बेला’ मानकर श्रद्धा से सिर झुकाता है, वहीं इस विधायक पुत्र को देवी को जगाने का हक किसने दिया?
यही ‘पुत्र’ महाकाल के गर्भगृह में जाकर भी रील बना चुका है, जो सबके लिए बाधित है और अब देवी का अपमान कर रहा है क्यों - क्योंकि, पापा विधायक हैं!
सवाल धर्म के तिरस्कार का नहीं, सवाल तो उस सोच का है जहां सत्ता मिलते ही इन जैसों को संस्कार कुचलने का हक़ मिल जाता है और दूसरों के लिए यही बददिमाग़ लोग धर्म को मोहरा बना नफ़रत की राजनीति करते हैं।
सनातन ख़तरे में है, यह सच है. पर पूरा सच यह है कि सनातन खतरे में इन जैसे लोगों से है जो धर्म के स्वयंभू रक्षक बनकर असल में उसके सबसे बड़े भक्षक बन चुके हैं
आधी रात को, 10 कारों का काफिला, लाल बत्ती की चमक और झूठे अभिमान के नशे में चूर
देवास के चामुंडा देवी मंदिर पहुंचे इंदौर से BJP विधायक गोलू शुक्ला के ‘संस्कारी’ बेटे रुद्राक्ष शुक्ला
माँ के शयन का समय था, मंदिर के पट बंद थे तो पुजारी जी का बेटा बोला “मां विश्राम कर रही हैं”… pic.twitter.com/4NlvCTEPou
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 13, 2025