कन्नौद। जन साहस संस्था ने जरुरतमंदों को एसडीएम कार्यालय प्रांगण में एसडीएम केसी पर्ते, सीएमओ राजेश मिश्रा की उपस्थिति में भोजन सामग्री के 16 किट वितरित किए। संस्था के जिला समन्वयक दिनेश राठौर के अनुसार कन्नौद ब्लॉक क्षेत्र में अन्य जरुरतमंदों को भी भोजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। सामग्री में 20 किलो आटा, 10 किलो चावल, एक किलो तेल, दो किलो दाल, नमक, हल्दी, साबुन, सैनिटाइजर, मास्क आदि शामिल है।
26 केएनडी 02ः कन्नौद के एसडीएम कार्यालय में राशन सामग्री का वितरण करते हुए एसडीएम केसी पर्ते, सीएमओ राजेश मिश्रा।-नईदुनिया
--------------------
सेवा कार्य में जुटी सीतावन उत्थान सेवा समिति
देवास। सीतावन उत्थान सेवा समिति उदयनगर के सदस्यों ने पीपरी, पांडूतालाब, विशाली, सीतापुरी, उदयनगर के वेयर हाउस में आने वाले किसानों को व विभिन्न गांवों में जाकर निशुल्क मास्क का वितरण किया। समिति के सेवक लॉकडाउन में सेवा कार्य के लिए प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं। उदयनगर में यशपाल आर्य, राजेंद्र जैन, सोनू व्यास, रामपुरा में अशोक साहनी, सुरेश मेड़ा, चुन्नू शर्मा, विशाली में घनश्याम दरबार, दिलीप चौहान, पीपरी में सतीश अग्रवाल, गणेश सेन, शुभम सेंधव, पांडूतालाब में जितेंद्र जायसवाल, फूलसिंह रंधे, यशवंत मंशोरे आदि का सेवा कार्य में सहयोग मिल रहा है।
--------------------------
फ्लैग मार्च निकाला
देवास। जिले के पीपरी में प्रशासन लॉकडाउन के नियम का सख्ती से पालन करवा रहा है। गत दिवस तहसीलदार गौरव पोरवाल, थाना प्रभारी नीता दैयरवाल सहित अन्य अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। किराना व्यापारियों को सुबह आठ से 10 बजे तक दुकान खोलने व सामग्री बेचने में शारीरिक दूरी का ख्याल रखने के लिए कहा।
---------------------
मलेरिया से बचाव की जानकारी दी
सोनकच्छ। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। अस्पताल में आए मरीजों और स्टाफ को बताया कि घर में मच्छरदानी का उपयोग करें, जिन क्षेत्रों में मच्छर ज्यादा है कीटनाशक का छिड़काव करें। शरीर को पूरा ढंककर रखें, घर के खिड़की दरवाजे पर जाली लगाएं, डॉक्टर की सलाह से मलेरियारोधी दवाओं का सेवन करे। बीएमओ डॉ आदर्श ननेरिया, बीसीएम पवन सोनेर, ड्रेसर विजय, नितिन नामदेव, फार्मासिस्ट विजय दाहिया आदि उपस्थित थे।
26 एसओएन 03ः सोनकच्छ में मलेरिया संबंधित जानकारी देते हुए बीएमओ आदर्श ननेरिया।-नईदुनिया
-----------------
स्वास्थ्य विभाग ने डॉ पटेल को दी विदाई
सोनकच्छ। कांग्रेस सरकार के आने के बाद विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए डॉ. हेमंत पटेल को बागली से सोनकच्छ अटैच किया था। भाजपा सरकार आते ही बागली विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे ने डॉ पटेल का फिर से तबादला बागली करवा दिया। डॉ. पटेल ने सोनकच्छ में भी आठ महीनों में अच्छी छवि बना ली थी। विदाई से पहले उनका साफा बांधकर, मिठाई खिलाकर और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा उनके अल्पकालिक कार्यकाल की तारीफ की गई।
26 एसओएन 04ः सोनकच्छ में डॉ. हेमंत पटेल को साफा बांधते हुए स्वास्थ्य विभाग के राजेंद्रसिंह गौड़।-नईदुनिया
---------------------
बराया उज्जैन संभाग प्रभारी मनोनीत
कांटाफोड़। संयुक्त माली समाज राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विनोद माली, प्रदेश प्रभारी सुभाष उत्पर्या की सहमति से नगर के महेश बराया को उज्जैन संभाग का प्रभारी मनोनीत किया है।
26 केटीएफ 01ः महेश बराया