Dewas News: इंदौर आ रही बस देवास जिले में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
Dewas News: बस में सवार यात्रियों व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर खंती में पलटी थी। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 22 Nov 2023 04:08:40 PM (IST)Updated Date: Wed, 22 Nov 2023 05:22:20 PM (IST)
HighLights
- ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार बस पलटी, ढाई साल के बालक की मौत
- इंदौर-बैतूल हाइवे के पाड़ियादेह गांव के समीप हादसा
- हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, घायलों को खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया
Dewas News: देवास। सड़क हादसों के लिहाज से डेंजर जोन में शामिल इंदौर-बैतूल हाइवे के पाड़ियादेह गांव के समीप टिमरनी से इंदौर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस एमपी47पी0399 अनियंत्रित होकर बुधवार दोपहर पलट गई।
घायलों को खातेगांव के अस्पताल भेजा
बस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, घायलों को खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद ढाई साल के बालक राेहित पुत्र जुगल निवासी कुसमानिया को मृत घोषित कर दिया।
चार की हालत गंभीर
वहीं हादसे में बस में सवार करीब 16 यात्री घायल हो गए, इनमें से चार को प्राथमिक उपचार करके गंभीर हालत में हरदा रैफर किया गया है।
ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हुई
बस में सवार यात्रियों व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर खंती में पलटी थी। बस में करीब 18-20 यात्री सवार थे। हादसे के बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा करने का काम चलता रहा।