नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। जिले के कन्नौद क्षेत्र के ग्राम गादिया में मूंग खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार दोपहर नीमखेड़ा में किसान सड़क पर उतर आए। अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसान घुटने के बल भी चले और कुछ देर के लिए सड़क पर बैठने से आवागमन प्रभावित रहा। यह क्षेत्र केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा संसदीय क्षेत्र में आता है।
ग्राम नीमखेड़ा में स्टेट हाईवे 41 खंडवा-पचोर पर क्षेत्र के किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए एवं क्षेत्र के नहर से जुड़े होने के कारण समीप के स्थान गादिया में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी केंद्र खोला जाना चाहिए। वर्तमान में शासन द्वारा आरंभ किए गए मूंग खरीदी केंद्र पर किसानों को अधिक दूरी तय कर कन्नौद के पास अंबाड़ा जाना पड़ रहा है। अधिक दूरी के केंद्र पर किराए के वाहन द्वारा मूंग बेचने जाने वाले किसानों को मूंग खरीदी केंद्रों पर अधिक भीड़ होने के कारण कई दिनों में नंबर आ रहा है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
किसान अपनी मांगों को लेकर 9 जुलाई से इसी स्थान पर आंदोलन कर रहे थे। शनिवार को किसानों से चर्चा करने के लिये तहसीलदार अंजलि गुप्ता धरना स्थल पर पहुंची। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए किसानों को बताया कि गादिया में मूंग खरीदी केंद्र नहीं खोला जा सकता है। इसके बाद नाराज होकर आक्रोशित किसान पहले अर्द्धनग्न होकर धरने पर बैठे, इसके बाद स्टेट हाईवे पर घुटनों के बल पर चलकर मूंग खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग करते रहे। इसके बाद सभी किसान आधा स्टेट हाईवे पर तेज धूप के बीच सड़क बैठ गए, इस दौरान आधा सड़क मार्ग चालू रहा। आंदोलन के दौरान मौका स्थल पर तहसीलदार गुप्ता, टीआई तहजीब काजी सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
-कन्नौद क्षेत्र में उपार्जन नीति के अनुसार ही खरीदी केंद्र खोले गए हैं। जितने केंद्रों की वरिष्ठ स्तर से अनुमति मिली है उतने ही खोले जा सकते हैं
यदि वरिष्ठ स्तर से कोई आदेश आता है तो उसके हिसाब से आगे प्रक्रिया की जाएगी।
-गोपेश पाठक, उपसंचालक कृषि देवास।