Dewas News: देवास में नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन से दिनदहाड़े लूटे 8 लाख रुपये
हरणगांव थानांतर्गत ग्राम ओंकारा और सातल के बीच एक बड़ी लूट की वारदात शुक्रवार शाम को हो गई। एक सेव व्यापारी के सेल्समैन व सहयोगियों से नकाबपोश बदमाश 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
Publish Date: Fri, 24 May 2024 10:38:53 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 May 2024 10:38:53 PM (IST)
देवास में दिनदहाड़े लूटे 8 लाख रुपयेHighLights
- देवास में दिनदहाड़े लूटे 8 लाख रुपये
- नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन से लूटे रुपए
- पैसे की वसूली कर लौट रहे थे सेल्समैन
देवास/कुसमानिया : हरणगांव थानांतर्गत ग्राम ओंकारा और सातल के बीच एक बड़ी लूट की वारदात शुक्रवार शाम को हो गई। एक सेव व्यापारी के सेल्समैन व सहयोगियों से नकाबपोश बदमाश 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
सेल्समैन रजत शर्मा ने बताया वह नसरुल्लागंज क्षेत्र से दुर्गा फूड्स के सेंव दुकानों पर सप्लाय करके पैसे की वसूली करते हुए हरणगांव होते हुए कुसमानिया की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम ओंकारा और सातल के बीच एक कार से 5 नकाबपोश बदमाश आए और उनके मिनी ट्रक को ओवरटेक करते हुये वाहन रोक लिया। बदमाश कहने लगे कि तुम हमे कट मारकर आये हो और वाहन में बैठे ड्राइवर, हेल्पर और मुझे मारना शुरू कर दिया।
वाहन में रखा करीब 8 लाख रुपये से भरा बैग और हमारे कपड़े का बैग लेकर कुसमानिया की ओर भाग गए। इसकी सूचना हमने पुलिस को दी। हरणगांव पुलिस हमारे साथ लुटेरों को ढूंढ रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले में केस दर्ज नहीं हुआ था। हरणगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीमें सर्चिंग में लगी हैं। वहीं कन्नौद एएसपी आकाश भूरिया ने बताया वारदात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में कई टीमों को लगाया गया है। राशि को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।