Dewas News: देव मूर्ति पर जूता पहनकर बैठा मुस्लिम युवक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो; मामला दर्ज
सोनकच्छ के गंधर्वपुरी संग्रहालय में भगवान बाहुबली की मूर्ति पर जूते पहनकर बैठने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धार्मिक समुदायों में आक्रोश ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 May 2025 09:28:07 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 May 2025 09:28:07 PM (IST)
मुस्लिम किशोर के खिलाफ मामला दर्ज। (फाइल फोटो)HighLights
- बाहुबली मूर्ति पर जूते पहनकर बैठा मुस्लिम किशोर।
- इंस्टाग्राम पर फोटो डालने से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
- बीएनएस धारा 299 के तहत केस दर्ज किया गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। सोनकच्छ के समीप गंधर्वपुरी स्थित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में भगवान बाहुबली की मूर्ति पर जूते पहनकर बैठने और उस तस्वीर को इंटरनेट मीडिया पर साझा करने की घटना ने धार्मिक समुदायों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
आरोप है कि एक मुस्लिम किशोर ने भगवान बाहुबली की मूर्ति का अपमान कर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की, जिससे जैन और हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
सर्व हिंदू समाज की शिकायत पर सोनकच्छ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किशोर ने अपनी इंस्टाग्राम आइडी मतीन बोस 786 पर यह आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी। घटना के बाद से समाज में रोष व्याप्त है। धार्मिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है।
संग्रहालय में सुरक्षा के नहीं हैं पुख्ता इंतजाम
- गंधर्वपुरी क्षेत्र पुरातात्विक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। यहां की खुदाई में जैन तीर्थंकरों की कई प्राचीन मूर्तियां मिली थीं, जिन्हें पुरातत्व विभाग द्वारा बनाए गए संग्रहालय में रखा है। हालांकि, स्थानीय समाज का आरोप है कि विभाग द्वारा इस संग्रहालय की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लापरवाही के चलते कोई भी व्यक्ति संग्रहालय में बेरोकटोक प्रवेश कर सकता है।
- जैन समाज द्वारा बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद संग्रहालय और धरोहरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। समाज की मांग है कि प्राचीन मूर्तियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो।